.

विश्व के सबसे लंबे वर्चुअल कवि सम्मेलन में बिलासपुर के अधिवक्ता रामभरोस टोण्डे “काव्य श्री” सम्मान से सम्मानित | Newsforum

बिलासपुर | अंतर्राष्ट्रीय संस्था बुलंदी जज्बात-ए-कलम द्वारा 11 से 20 जुलाई 2021 तक लगातार  207  घंटे अनवरत आयोजित किया गया। देश-विदेश के कवियों ने विश्व के सबसे लंबे चलने वाले इस कवि सम्मेलन में कनाडा, जर्मनी , दुबई, सऊदी अरब , यूएसए, बेल्जियम, कैलिफोर्निया तक के कवि सहित 700 से ज्यादा कवियों ने अपनी शानदार कविता पाठ किया।

बिलासपुर के कवि अधिवक्ता रामभरोस टोण्डे ने भी इस कवि सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी की और शानदार कविता पाठ किया । संस्था द्वारा सहभागिता और उत्कृष्ट काव्य पाठ हेतु “काव्य श्री” सम्मान से ऑनलाइन सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया किया ।

 

उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन वर्चुअल अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन करने वाली बुलंदी जज्बात-ए-कलम साहित्यिक संस्था एवं कवियों का नाम इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है संस्था का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाने पर तमाम साहित्य जगत में गहरा हर्ष व्याप्त है । संस्था के संस्थापक कवि विवेक बादल बाजपुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान बताया कि कोविड काल के दौरान बुलंदी जज्बात- ए- कलम साहित्यिक संस्था द्वारा 11 जुलाई से 20 जुलाई तक ऑनलाइन वर्चुअल अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन का आयोजन किया गया था।

 

उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन कवि सम्मेलन का प्रसारण भारत के साथ-साथ कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड एवं अमेरिका में हिंदी टाइम्स टीवी चैनल के माध्यम से प्रसारित किया गया। उन्होंने अवगत कराते हुए बताया कि शुरुआत में 150 घंटे का लक्ष्य रखा गया था । परन्तु विश्व भर के हिंदी प्रेमी साहित्यकारों की लगन और उत्साह को ध्यान में रख कर यह कार्यक्रम को लगातार 207 घंटे तक चलाया गया।

 

कवि विवेक बादल बाजपुरी ने बताया कि इस कार्यक्रम को इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिये जाने का अधिकारित प्रमाण पत्र उन्हें प्राप्त हो गया है। पत्रकार वार्ता के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा संगठन मंत्री अभिषेक मिश्रा, संरक्षक समिति के वरिष्ठ कवि रवि उप्रेती, ममता वेद उपस्थित रही ।


Back to top button