.

जुम्मन खान की चीटियां घुस रहीं घर में, थाने पहुंची महिला ने शिकायत में कही यह बात jumman khaan kee cheetiyaan ghus raheen ghar mein, thaane pahunchee mahila ne shikaayat mein kahee yah baat

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | अब्बु खां की बकरी के चर्चित किस्से के बाद जुम्मन खान की चीटियों का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जुम्मन खान की चीटियों से पड़ोस में रहने वाली महिला इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने थाने में जाकर चीटियों की शिकायत कर दी है। मामला राजधानी रायपुर का है। शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस इस मामले को सुलझाने में भी जुट गई है। वहीं यह मामला सामने आने के बाद लोग तरह तरह की बातें भी बनाने लगे हैं।

 

यह दिलचस्प शिकायत सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजातलाब की रहने वाली जाहिदा बेगम ने की है। उनका कहना है कि चीटियां उनके घर में घुस रही हैं। जिसके बाद यह पूरा विवाद सामने आया है। दरअसल जाहिदा बेगम के पड़ोसी जुम्मन खान चीटियों को खाना देते हैं और उन्हें रखते हैं। उनका विश्वास है कि चीटियों को चीनी खिलाने से पाप खत्म होते हैं।

 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि जुम्मन खान चींटी पालने के शौकीन हैं। उन्होंने अपने घर के पीछे की गली में सीमेंट के दो टैंक बनवाएं हैं जिसमें यह चीटियां रहती हैं। वो हर रोज इन चीटियों को चीनी देते हैं। कहा जा रहा है कि इस टैंक में करीब 80 हजार चीटियां रहती हैं।

 

क्यों है विवाद?

 

इस टैंक के पीछे ,महिला जाहिदा बेगम का घर बन रहा है। इस घर में चीटियां भी आ रही हैं। महिला को डर है कि घर के पूरी तरह से बनने के बाद चीटियां सीधे उनके घर में पहुंच जाएंगी। महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए यह भी कहा कि जब उन्होंने चीटियों को हटाने के लिए कहा तो जुम्मन और उनके बेटे ने उनके साथ बहस की है।

 

पुलिस ने कही यह बात..

 

जुम्मन खान ने नई दुनिया से बातचीत में कहा कि वो करीब 16 साल से चीटियों को पाल रहे हैं। वो सुबह, शाम इन चीटियों को चीनी देते हैं। यह उनका शौक बन गया है। इधर रायुपर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के इंचार्ज सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि हमें शिकायत मिली है कि घर में चीटियां घुस रही हैं। इस शिकायत के आधार पर दोनों ही पक्षों को बुलाकर समझाने की कोशिश की जाएगी। इसके बाद चीटियों को वहां से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 

 

 

 

Jumman Khan’s ants are entering the house, the woman who reached the police station said this in the complaint

 

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | After the famous story of Abbu Khan’s goat, a sensational case of Jumman Khan’s ants has come to the fore. The woman living in the neighborhood became so upset with Jumman Khan’s ants that she went to the police station and complained about the ants. The matter is of the capital Raipur. After receiving the complaint, now the police has also started to solve the matter. At the same time, after this matter came to the fore, people started making all kinds of things.

 

This interesting complaint has been made by Zahida Begum, a resident of Rajatalab of Civil Line police station area. He says that ants are entering his house. After which this whole controversy has come to the fore. Actually Zahida Begum’s neighbor Jumman Khan gives food to the ants and keeps them. They believe that feeding sugar to ants washes away sins.

 

It is also being said in some media reports that Jumman Khan is fond of raising ants. He has got two cement tanks built in the street behind his house in which these ants live. They give sugar to these ants every day. It is being said that about 80 thousand ants live in this tank.

 

 Why is there controversy?

 

Behind this tank, the woman Zahida Begum’s house is being built. Ants are also coming in this house. The woman is afraid that after the house is completely built, the ants will reach her house directly. The woman, while filing a complaint at the police station, also said that Jumman and his son argued with her when she asked them to remove the ants.

 

 The police said this thing..

 

Jumman Khan said in a conversation with Nai Duniya that he has been rearing ants for about 16 years. They give sugar to these ants in the morning and evening. It has become his hobby. Here, in-charge of Raipur Civil Line Police Station Satya Prakash Tiwari said that we have received a complaint that ants are entering the house. On the basis of this complaint, both the parties will be called and an attempt will be made to explain. After this the process of removing the ants from there will be started.

 

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट   

सैनिटरी पैड पर कृष्ण को देख भड़का गुस्सा, ‘मासूम सवाल’ के निर्माता-निर्देशक पर केस sainitaree paid par krshn ko dekh bhadaka gussa, maasoom savaal ke nirmaata-nirdeshak par kes

 

 


Back to top button