.

काका जी… काकी के लिए बिंदी तो लेते जाइये, बाजार से गुजर रहे सीएम भूपेश बघेल को दुकानदार ने लगाई आवाज kaaka jee… kaakee ke lie bindee to lete jaiye, baajaar se gujar rahe seeem bhoopesh baghel ko dukaanadaar ne lagaee aavaaj

बस्तर / रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकले हैं। वे इस दौरान लोगों से सीधे मेल मुलाकात कर रहे है और लोगों से योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं। मंगलवार को सीएम बस्तर जिले के किलेपाल में भेंट-मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान सीएम हाट बाजार देखने पहुंच गए। बाजार में उन्होंने एक दुकानदार से अपनी पत्नी के लिए श्रृंगार का सामान खरीदा।

 

छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुकानदार से बिंदी, सिंदूर और मेंहदी की खरीददारी की। सीएम के दुकान में रुककर खरीदारी से गदगद हो गया। सीएम ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर किया है।

 

दरअसल, चित्रकोट विधानसभा के बड़े किलेपाल में सीएम भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात को पहुंचे थे। वहां हाट बाजार लगा था। सीएम हाट बाजार से गुजर रहे थे, तभी दुकानदार बसंत राय ने उन्हें आवाज लगाई और छत्तीसगढ़ी में कहा काका जी…. काकी के लिए बिंदी तो लेते जाइये। आवाज सुनकर सीएम रुक गए। दुकानदार थोड़ा घबरा गया। मुख्यमंत्री ने कहा- दिखाओ क्या-क्या रखे हो। फिर उन्होंने अपनी धर्मपत्नी के लिए बिंदी, सिंदूर और मेहंदी खरीद ली।

 

 

 

 

जनचौपाल में सीएम ने ग्रामीणों को बताया

 

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि जैसे आप लोगों ने हाट बाजार से बहुत सी चीजें खरीदी हैं। उसी तरह मैंने भी अपनी पत्नी के लिए बिंदी, सिंदूर खरीदा है।

 

दुकानदार ने आवाज दी तो मैं कैसे इनकार करता। हाट बाजार से श्रीमती जी के लिए श्रृंगार का सामान बिंदी, सिंदूर और मेहंदी खरीदा हूं। सीएम बघेल ने दुकानदार और उनकी पत्नी को बकायदा अपने पॉकेट से पर्स निकाला और 500 रुपये भी दिए।

 

 

 

Kaka ji… take a bindi for aunty, the shopkeeper raised his voice to CM Bhupesh Baghel passing through the market

 

 

Bastar / Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | The successful Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel is on a tour of 90 assembly constituencies. During this, he is meeting people directly by mail and taking information about the schemes from the people. On Tuesday, the CM reached Kilpal in Bastar district to meet and greet. During this CM Haat reached the market. In the market, he bought makeup items for his wife from a shopkeeper.

 

The successful Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel bought bindi, vermilion and henna from the shopkeeper. Stopped in CM’s shop and got giddy from shopping. CM has also shared its video on his social media account.

 

Actually, CM Bhupesh Baghel had reached the big fort of Chitrakot assembly for a meeting. There was a haat market. CM Haat was passing through the market, when the shopkeeper Basant Rai called him and said in Chhattisgarhi, Kaka ji…. take a bindi for Kaki. Hearing the voice, the CM stopped. The shopkeeper was a little nervous. The Chief Minister said- Show what you have kept. Then he bought bindi, sindoor and mehndi for his wife.

 

 

 

 

 CM told the villagers in Janchaupal

 

Referring to this during the meeting, the Chief Minister said that as you people have bought many things from Haat Bazar. Similarly, I have also bought bindi, sindoor for my wife.

 

If the shopkeeper gave his voice, then how would I refuse. I have bought bindi, vermilion and mehndi for Mrs. ji from Haat Bazaar. CM Baghel took out the purse from his pocket to the shopkeeper and his wife and also gave 500 rupees.

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट

 

 

मन्नत पूरी नहीं हुई तो मंदिर में घुसकर तोड़ डाली भगवान की मूर्तियां mannat pooree nahin huee to mandir mein ghusakar tod daalee bhagavaan kee moortiyaan

 

 

 

 


Back to top button