.

विज्ञान की जटिलता दूर करने बच्चों को ऑनलाइन मदद पहुंचा रहा व्याख्याता वाणी मसीह का “समाधान साथी” ग्रुप | ऑनलाइन बुलेटिन

रायपुर | (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) | कोरोना काल में बच्चों में संक्रमण फैलने से बचाने के लिए शैक्षिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में बच्चों के भविष्य पर असर पड़ रहा है। इस काल में ऑनलाइन पढ़ाई ने बच्चों को हिम्मत बंधाया है और पढ़ाई के नए द्वार खुले हैं। ऐसा ही एक ग्रुप “समाधान साथी” इन दिनों बच्चों को ऑनलाइन शैक्षिक सुविधा मुहैया करा रहा है। पढ़ाई में आने वाली कठिनाइयों को शासकीय स्कूल की व्याख्याता वाणी मसीह अपने मेधावी विद्यार्थियों का समूह बनाकर बच्चों की मदद कर रहीं हैं। विज्ञान विषय से संबंधित कोई भी परेशानी होती है तो समाधान साथियों से बच्चे फोन पर उनसे सीधे इन नंबरों पर 9406073091, 6268010410 मदद ले सकते हैं।

 

कोरोना की वजह से आज सभी स्कूल बंद हैं और बच्चे कम समय के लिए ही स्कूल गए है। क्योंकि कुछ माता-पिता कोविड-19 संक्रमण के डर से भी अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। जिस कारण बच्चों को अपने घरों में ही रहकर पढ़ाई करना पड़ रहा है। परीक्षाएं पास आ गई हैं, जिसके कारण बच्चे परेशान हैं कि तैयारी कैसे करें?

 

कुछ बच्चे व माता-पिता जागरूक होने के कारण यूट्यूब से पढ़ाई के कोर्स को देखकर सुनकर पूरा कर लेते हैं लेकिन जागरूकता की कमी और कुछ क्षेत्र में मोबाइल एवं इंटरनेट की सुविधा नहीं होने से बच्चे की पढ़ाई में रुकावट आती है, जिनकी सहायता करने के लिए श्रीमती वाणी मसीह व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर जिला- दंतेवाड़ा के द्वारा स्वयं के पढ़ाए हुए बच्चे जो नौकरी में आ चुके हैं, कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं एवं कुछ अपने रुचि के कोर्स कर रहे हैं। उन सभी बच्चों के साथ मिलकर समाधान साथी एक ग्रुप तैयार किया गया है।

 

जिसमें छत्तीसगढ़ के किसी भी बच्चे को विज्ञान विषय से संबंधित कोई भी परेशानी होती है तो समाधान साथियों से पूछ सकते हैं। जिनका सभी समाधान साथी सही समय पर बच्चों की परेशानियों को हल करके देते हैं एवं उनके प्रश्नों के उत्तर ढूंढ कर या स्वयं तैयार कर साम्रगी विद्यार्थियों तक पहुंचाते हैं। जिससे बच्चों के समय की बचत होती है एवं जो प्रश्नों के उत्तर ढूंढ नहीं पा रहे हैं या प्रश्नों के उत्तर मिल नहीं पा रहे हैं उनको ये अनुभवी समाधान साथी सहायता प्रदान करते हैं।

 

अब तक राज्य भर के कई जिलों के स्कूली विद्यार्थी इस ग्रुप से लाभ ले चुके हैं। ग्रुप के पास प्रतिदिन प्रश्न आते रहते हैं और साथी विद्यार्थियों की समस्या का समाधान कर उन्हें सहायता प्रदान करते रहते हैं। विज्ञान के फार्मूले, बॉटनिकल नेम, जुलॉजिल नेम याद करने के ट्रिक्स, सूत्र बताते हैं।

 

समाधान साथी के रूप में खिलेश्वर निषाद राजनांदगांव, नम्रता साहू राजनांदगांव, राजेश नाग दंतेवाड़ा, चुमन जायसवाल कोटा राजस्थान, पिंकी डहरिया बलौदा बाजार, अवन कुमार राजनांदगांव, माही वर्मा राजनांदगांव, चंदन वर्मा दुर्ग, चंद्रशेखर जोशी बेमेतरा और श्रीमती वाणी मसीह का यह ग्रुप ये कार्य कर रहा है। ताकि सभी विद्यार्थियों की सहायता हो सके और बच्चे अपनी पढ़ाई अच्छी तरह पूर्ण कर कम समय में ही परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।


Back to top button