.

माशिमं छत्तीसगढ़ के नतीजे जारी, 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल और 12वीं में कुंती साव ने किया टॉप maashiman chhatteesagadh ke nateeje jaaree, 10veen mein raayagadh kee suman patel aur 12veen mein kuntee saav ne kiya top

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | शिक्षा मंडल द्वारा जारी परिणाम के अनुसार सुमन पटेल ने दसवीं में 98.67 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप किया है। सोनाली बाला दसवीं में 98.67% सेकेंड टॉपर, कवर्धा की आसिफा शाह 98.17% तृतीय, राजनांदगांव की दामिनी वर्मा 98.17% चौथा, बिलासपुर के जयप्रकाश कश्यप 98.17% पांचवें स्थान पर हैं। 12 वीं में कुंती साव 98.20% अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। खुशबू वाधवानी 96.80% द्वितीय, रेणुका चंद्रा 95.80% तृतीय, रितेश कुमार साहू 95.60% चौथा, शिवम साव 95.40% ने स्टेट टॉपर में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।

 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हें। 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल और 12वीं में बालोद के रितेश साहू ने टॉप किया है। हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परिणाम दोपहर 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किया। दसवीं की परीक्षा में 74.23% स्टूडेंट्स पास हुए, जिनमें लड़कियों का प्रतिशत 78.84 और लड़कों का प्रतिशत 69.7 रहा। 12वीं की परीक्षा में 79.30% स्टूडेंट पास हुए हैं। दसवीं की परीक्षा में कुल 3,63,301 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें 2,69,478 स्टूडेंट पास हुए हैं। हाई स्कूल 12वीं की परीक्षा में 2,87,673 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें इसमें से 2,27,991 स्टूडेंट पास हुए। स्टूडेंट्स रिजल्ट मण्डल की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in और https://www.results.cg.nic.in पर देख सकेंगे।

 

छात्रों की समस्या समाधान के लिए हेल्प सेंटर

 

बता दें इस बार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के परिणाम से संबंधित समस्या के समाधान के लिए हेल्पसेंटर शुरू किया गया है। रोज सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन में मण्डल के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। इस हेल्प सेंटर में 23 मई तक छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल से मिली जानकारी के अनुसार इस हेल्पसेंटर में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, कैरियर काउंसलर द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन एवं आगामी कक्षा में विषयों के चयन के संबंध में परामर्श (कैरियर काउंसलिंग) देंगे।

 

दो साल बाद हुई थी ऑफलाइन परीक्षा

 

पिछली बार कोरोना संक्रमण की वजह से दसवीं की परीक्षा नहीं हुई थी। असाइनमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किए गए थे। बारहवीं की परीक्षा भी छात्रों ने घर से दी थी। तब जहां छात्र पढ़ते थे, उन्हीं स्कूलों से परीक्षा के लिए आंसरशीट और प्रश्नपत्र का वितरण किया गया था। आंसर लिखने के बाद छात्रों ने संबंधित स्कूलों में ही कापियां जमा की। इस बार छात्रों को संबंधित सेंटर में जाकर पेपर लिखना था, जैसा परीक्षा का आम पैटर्न हुआ करता है।

 

टॉपर्स का मिलेगा हेलीकॉप्टर में घूमने का मौका

 

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में शीर्ष 10 स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर में घुमाने की घोषणा की है। सीएम ने बलरामपुर जिले के राजपुर गांव में आयोजित जनचौपाल में यह ऐलान किया था। सीएम ने कहा था कि हवाई यात्रा को लेकर बच्चों के मन में उत्सुकता है। बच्चों को प्रोत्साहित करने टॉप करने वाले छात्रों के हेलीकॉप्टर राइड कराएंगे, जिससे अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रोत्साहित होंगे और उनके सपनों को उड़ान मिलेगा। सीएम भूपेश बघेल ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी है।

 


 

Mashim Chhattisgarh results released, Suman Patel of Raigarh in 10th and Kunti Saw top in 12th

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | According to the result released by the Board of Education, Suman Patel has topped the 10th class by scoring 98.67 percent marks. Sonali Bala is second topper in class 10th with 98.67% second, Asifa Shah of Kawardha 98.17% third, Damini Verma of Rajnandgaon 98.17% fourth, Jaiprakash Kashyap of Bilaspur 98.17% fifth. In 12th Kunti Sao stands first with 98.20% marks. Khushboo Wadhwani 96.80% second, Renuka Chandra 95.80% third, Ritesh Kumar Sahu 95.60% fourth, Shivam Sao 95.40% have secured fifth position in the state topper.

 

Chhattisgarh Board of Secondary Education has released the 10th and 12th board results. Suman Patel of Raigad in 10th and Ritesh Sahu of Balod has topped in 12th. School Education Minister Dr. Premsai Singh Tekam released the results of High School and Higher Secondary Examination at 12 noon. 74.23% students passed in the 10th class examination, in which the percentage of girls was 78.84 and the percentage of boys was 69.7. 79.30% students have passed in the 12th examination. A total of 3,63,301 students had appeared in the class 10th examination, in which 2,69,478 students passed. 2,87,673 students had appeared in the high school 12th examination, out of which 2,27,991 students passed. Students will be able to see the result on the board’s website https://www.cgbse.nic.in and https://www.results.cg.nic.in.

 

Help center for problem solving of students

 

Let us tell you that this time a help center has been started by the Chhattisgarh Board of Secondary Education to solve the problem related to the result of high school and higher secondary examinations. In the helpline from 10:30 am to 5 pm every day, you can solve your problems on the toll free number 18002334363 of the circle. In this help center, the problems of students and teachers will be resolved by May 23. According to the information received from the Chhattisgarh Board of Secondary Education, in this help center, psychiatrists, psychologists, career counselors will give counseling (career counseling) regarding the management of the stress of the examinees due to fear of examination results and the selection of subjects in the upcoming class.

 

 Offline examination was held after two years

 

Last time the tenth examination was not held due to corona infection. The results were released on the basis of assignment. The students of class XII had also given the examination from home. Then the answer sheets and question papers for the examination were distributed from the same schools where the students studied. After writing the answer, the students submitted the copies to the respective schools itself. This time the students had to go to the respective center and write the paper, as is the common pattern of the exam.

 

Toppers will get a chance to travel in helicopter

 

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel has announced to fly the top 10 ranked students in the state and first place in the district in the 10th and 12th examinations in a helicopter.  The CM had made this announcement in the Janchaupal organized in Rajpur village of Balrampur district.  The CM had said that there is curiosity in the minds of children about air travel.  To encourage the children, top students will get helicopter rides, which will encourage other students as well and their dreams will take flight.  CM Bhupesh Baghel has congratulated the successful students.

 

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट   

.

 


Back to top button