.

मंत्री डॉ. डहरिया ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ mantree do. dahariya ne pragatisheel chhatteesagadh satanaamee samaaj ke padaadhikaariyon ko dilaee shapath

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज शहीद स्मारक भवन रायपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों के सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। डॉ. डहरिया ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

 

डॉ. डहरिया ने कहा कि समाज के विभिन्न संगठनों के लोग मिलकर एक साथ काम करें तो समाज को लाभ होगा। संविधान से मिले अधिकार यथावत रहे इसके लिए हम सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा। आज हमारे समाज को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

समाज के प्रत्येक पढ़े-लिखे को नौकरी मिल पाए यह संभव नहीं है, इसलिए स्वरोजगार पर जोर देना चाहिए मेहनत कभी बेकार नहीं जाता। उन्होंने सामाजिक हित के लिए व्यापक सोच रखने की आवश्यकता बताई।

 

मंत्री डॉ. डहरिया ने पिथौरा, डबरा, नवागांव ,अकलतरा ,सक्ति, बागबाहरा, कवर्धा, सहित अन्य जगहों से आए सतनामी समाज प्रमुखों द्वारा संस्कृतिक भवन के लिए राशि मांग किए जाने पर प्रत्येक के लिए 25 -25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।

 

समाज के अध्यक्ष श्री आर पी भतपहरी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलजुल कर रहने की आवश्यकता है। अच्छे सोच विचार से हम अपने समाज को मजबूती दे सकते हैं।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धनेश पाटिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम ने की। श्री पाटिला ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों तथा बाबा गुरु घासीदास के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। समाज के महासचिव श्री एस.आर. बंजारे ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

 

राज्यसभा सांसद डॉ भूषण जांगड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज को नशा से दूर रहने की आवश्यकता है। इसके लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। इसी तरह अन्य अतिथियों ने भी समाज को संबोधित किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष श्री के. पी. खांडे, गुरु घासीदास गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री शंकर कुमार सोनवानी, राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष श्रीमती शकुन शिव कुमार डहरिया, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री एल.एल. कोसले, सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के अध्यक्ष श्री जय बहादुर बंजारे, घासीदास सेवा समिति सेक्टर 6 भिलाई नगर के अध्यक्ष श्री आर. डी. देशलहरा, सतनामी समाज जिला राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री सूर्य कुमार खिलारी, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ. अनिल भतपहरी शामिल हुए। पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगड़े को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, उन्होंने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।

 

 

कार्यक्रम में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के ऐसे सदस्य जिन्होंने सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है तथा सामाजिक हित के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है, ऐसे 60 सदस्यों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

 

 

 

Minister Dr. Dahria administered oath to the office bearers of the progressive Chhattisgarh Satnami Samaj

 

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | In the chief hospitality of Urban Administration and Development and Labor Minister Dr. Shiv Kumar Dahria, the swearing-in ceremony of the newly elected office-bearers of the progressive Chhattisgarh Satnami Samaj was held today at Shaheed Memorial Bhawan, Raipur. A large number of people of Satnami Samaj from different districts of the state were present in the program. Dr. Dahria administered the oath to the newly elected office bearers.

 

Dr. Dahria said that if people from different organizations of the society work together, the society will benefit. We all have to work together to ensure that the rights given by the Constitution remain the same. Today our society needs special attention in the field of education.

 

It is not possible for every educated section of the society to get a job, so the emphasis should be on self-employment, hard work never goes in vain. He told the need to have broad thinking for the social interest.

Minister Dr. Dahria gave approval of Rs.25 lakh each to the Satnami Samaj chiefs who came from Pithora, Dabra, Navagaon, Akaltara, Sakti, Bagbahra, Kawardha, and other places, demanding the amount for Sanskriti Bhawan.

 

President of the society Shri RP Bhatpahari delivered the welcome address. He said that we all need to live together. With good thinking, we can strengthen our society.

 

The program was presided over by Mr. Dhanesh Patila, chairman, Chhattisgarh State Intermediary Co-operative Finance and Development Corporation. Shri Patila said that we should follow the path shown by our ancestors and Baba Guru Ghasidas. The general secretary of the society, Shri S.R. Banjare presented the progress report of the progressive Chhattisgarh Satnami Samaj.

 

Addressing the program, Rajya Sabha MP Dr Bhushan Jangde said that our society needs to stay away from drugs. For this a massive public awareness campaign should be conducted. Similarly other guests also addressed the society.

 

As a special guest, the Vice-Chairman of the Chhattisgarh State Scheduled Castes Commission, Mrs. Padma Ghanshyam Manhar, the President of Guru Ghasidas Sahitya Evam Sanskriti Akademi, Mr. K. P. Khande, President of Guru Ghasidas Home Construction Cooperative Society, Shri Shankar Kumar Sonwani, President of Rajshree Sadbhavna Samiti Smt. Shakun Shiv Kumar Dahria, former President of Progressive Chhattisgarh Satnami Samaj Shri L.L. Kosale, Chairman of Satnami Utthan and Jagriti Samiti Shri Jai Bahadur Banjare, President of Ghasidas Seva Samiti Sector 6 Bhilai Nagar Shri R. D. Deshlahra, President of Satnami Samaj District Rajnandgaon, Mr. Surya Kumar Khilari, Secretary of Chhattisgarh Official Language Commission, Dr. Anil Bhatpahari attended. Former Rajya Sabha MP Dr. Bhushan Lal Jangde was specially invited, he also gave his participation in the program.

 

In the program, 60 such members of the progressive Chhattisgarh Satnami Samaj, who have actively participated in social activities and have done remarkable work for the social cause, were honored with shawls and shriphal.

 

 

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट 

 

बैंक मैनेजर पद से रिटायर यह शख्स भिखारी बनकर घूमता मिला, जानें क्यों baink mainejar pad se ritaayar yah shakhs bhikhaaree banakar ghoomata mila, jaanen kyon

 

 


Back to top button