.

मस्तूरी : लड़की देखने पहुंचे थे मेहमान, इधर 9 साल के बच्चे का हो गया अपहरण | newsforum

बिलासपुर | मस्तूरी के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक बच्चे के अपरहण होने की शिकायत बच्चे के पिता ने पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पूरे इलाके में जवानों की तैनाती कर दी है। बच्चे की तलाश जोर-शोर से जारी है। परिजन का कहना है कि 9 वर्षीय बालक सुबह 10 बजे अपने घर के आसपास खेल रहा था। घर नहीं पहुंचने पर व आसपास पतासाजी करने पर कहीं कोई पता नहीं चलने पर परिजन ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं अभी तक परिजन के पास किसी भी तरह के फिरौती के लिए फोन नहीं आया है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीयूष नायक पिता पुनीत नायक 9 वर्ष सुबह अपने घर के पास खेल रहा था। 10 बजे तक बालक घर नहीं पहुंचा तो परिजन अपने स्तर में आस-पास पतासाजी करने जुट गए लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं। वहीं

 

परिजन प्राथमिक सूचना पचपेड़ी थाना में दिए है, जिसकी विवेचना की जा रही है। वहीं घटना की जानकारी पचपेड़ी थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारी को दी। इसके बाद उप पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव तत्काल पचपेड़ी थाना पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

 

बालक के पिता पुनीत नायक का कहना है कि मेरी बेटी की शादी के सिलसिले में आज लड़के वाले देखने आने वाले थे। सभी घर के सदस्य उसी में व्यस्त थे। जब मेरी पत्नी बच्चे को नाश्ता करने ढूंढे तब तक बच्चा नहीं मिला। पता चला कि बच्चा कहीं नहीं मिला और आस-पास ढूढ़ने पर कुछ लोगों ने बताया कि दो लोगों ने बाइक में नकाबपोश लोग लेकर गए है, तभी अपहरण होने की आशंका हुई।

 

इधर, पिता की शिकायत के बाद पचपेड़ी पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। केस दर्ज होने के बाद पूरे मार्ग में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। बच्चे की तलाश जारी है।

 

एसडीओपी संजय ध्रुव ने बताया कि पचपेड़ी थाने में एक बच्चे की गुम होने की सूचना आई है। जिस पर मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश जारी है। फिलहाल अपहरण की आशंका नहीं है, क्योंकि परिजनों के पास किसी भी तरह के फिरौती के लिए फोन नहीं आया है।

 

 

©मस्तूरी से राम गोपाल भार्गव की रपट      


Back to top button