.

कोविड-19 से बचाव के उपाय विषय पर छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा का आनलाइन परिचर्चा 4 अप्रैल को, जुड़ने के लिए देखें लिंक | newsforum

रायपुर | कोविड-19 की दूसरी लहर के विस्तार और इससे बड़ी संख्या में लोगों के प्रभावित होने को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 बचाव के उपाय विषय पर आनलाइन परिचर्चा आयोजित की जा रही है। इस समय कोविड-19 के लक्षण, समय पर टेस्टिंग, पाजिटिव होने पर समय पर उपचार, दवाइयों का ज्ञान, क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए आदि बातों को हर व्यक्ति को जानना चाहिए। इन उद्देश्यों से यह बातचीत रखी गई है। इस परिचर्चा में हिस्सा लेने वाले विद्वान वक्तागण हैं –

 

© डा. केके सहारे,

Director Professor and HOD in Department of Anaesthesiology and critical care. ICU Incharge COVID at Dr. BR Ambedkar memorial Hospital and Pt JNM Medical College Raipur.

 

© डा. अविनाश मेश्राम,

Director, Professor and HOD in Department Of Pathology, Government Medical College Jagadalpur.

 

© मा. बी के लाल,

स्टेट रिसोर्स पर्सन, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा तथा एसआर आजाद, महासचिव, मध्यप्रदेश विज्ञान, भोपाल होंगे।

 

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के अध्यक्ष प्रोफेसर एमएल नायक करेंगे। परिचर्चा का संचालन लेखक, विचारक तथा विज्ञान सभा के स्टेट रिसोर्स पर्सन संजीव खुदशाह द्वारा किया जाएगा तथा लिंक संयोजन अभय भोई और अंजू मेश्राम द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की प्रस्तावना निधि सिंह द्वारा रखी जाएगी।

 

वेबीनार का लिंक : https://meet.google.com/ckk-xeuh-nxv?hs=224

 

साथियों से अनुरोध है कि कृपया खुद जुड़े, मित्रों, शिक्षकगणों तथा विद्यार्थियों को लिंक शेयर करें तथा उन्हें इस महत्वपूर्ण वेबीनार में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। हमारे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले साथियों से -जहां कोरोना वायरस का फैलाव ज्यादा हो रहा है- विशेष रूप से जुड़ने, सवाल पूछने, नोट्स बनाने तथा दूसरे ग्रामवासियों को भी बताकर जागरूकता फैलाने का निवेदन है।


Back to top button