.

तालाब को पड़त भूमि बताकर पटवारी ने कराई रजिस्ट्री, फर्जी नक्शा, खसरा जारी कर दिया कार्य को अंजाम l ऑनलाइन बुलेटिन

रतनपुर l ऑनलाइन बुलेटिन l राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार का एक और कारनामा सामने आया। जिसमे रतनपुर के तत्कालीन पटवारी द्वारा 3 एकड़ के तालाब को पड़त भूमि बताकर उसका नक्शा, खसरा जारी कर रजिस्ट्री में अपनी महती भूमिका निभाई है। मामले की गम्भीरता से लेते हुए रतनपुर तहसीलदार ने उक्त तालाब के नामांतरण को खारिज करने की बात कही है।

 

उल्लेखनीय है कि रतनपुर के तत्कालीन पटवारी द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वार्ड क्रमांक दो में स्थित हंसागर तालाब को बी वन बी टू में पड़त भूमि दर्शाकर उसकी रजिस्ट्री कराकर उसका नामांतरण भी करवा दिया है, उपरोक्त सन्दर्भ में प्रार्थी द्वारा एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

क्या है मामला

 

बीते समय तत्कालीन पटवारी द्वारा जो खसरा नम्बर 607 जो कि राजस्व रिकार्ड में तालाब चिन्हांकित है, जिसका रकबा 3.09 एकड़ है, जिसे रतनपुर के तत्कालीन पटवारी ने पड़त भूमि लिखकर फर्जी नक्शा, खसरा तैयार कर रजिस्ट्री कराकर नामांतरण भी करवा दिया है।

 

नामांतरण होगा खारिज

 

उपरोक्त मामले की जानकारी मिलते ही मामले को गम्भीरता से लेते हुए रतनपुर तहसीलदार ने उक्त तालाब के नामांतरण मामले को खारिज करने की बात कही, साथ ही साथ उन्होंने उक्त मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी है।

 

 


Back to top button