.

भारत में पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी | newsforum

नई दिल्ली | पेट्रोल-डीजल के दाम में तेल कंपनियों ने मंगलवार को एक फिर बढोतरी कर दी है, इससे आम जन-जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है। बता दें कि बीते दो दिनों में लोगों का गुस्सा फूट रहा था, इस बीच तेल के दाम में कोई वृद्धि नहीं हुई थी। इस राहत के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम फिर से बढ़ा दिए गए हैं। आज दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ कर 90 रुपए 93 पैसे पर चला गया। डीजल में भी 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए के पार चल रहा है।

 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल के दाम बढ़कर 89 रुपए 39 पैसे हो गया। सोमवार को 89 रुपए 6 पैसे प्रति लीटर था। वहीं डीजल 87 रुपए 70 पैसे से बढ़कर 88 रुपए 8 पैसे हो गया।

 

तेल के दाम देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहे हैं। सोमवार को ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर के पार पहुंच गया। सामान्य पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर, मध्य प्रदेश के अनूपपुर जैसे कई शहरों में 100 रुपए के पार बिक रहा है। वहीं प्रीमियम पेट्रोल तो पहले से ही कई शहरों में 100 रुपए के पार पहुंच गया है।

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90 रुपए 93 पैसे व डीजल 81 रुपए 32 पैसे प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 97 रुपए 34 पैसे और डीजल 88 रुपए 44 पैसे लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 92 रुपए 90 पैसे और डीजल 86 रुपए 31 पैसे लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 91 रुपए 12 पैसे और डीजल 84 रुपए 19 पैसे प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 98 रुपए 96 पैसे और डीजल 89 रुपए 60 पैसे प्रति लीटर है।

 

पेट्रोल के साथ-साथ डीजल की दाम भी उंचाई पर पहुंच गया है। आज यह 35 पैसे महंगा हुआ। इस महीने 13 दिनों में इसकी कीमत में 3 रुपए 84 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।


Back to top button