.

ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री पर पुलिस की पैनी नजर, की जा रही लगातार कार्यवाही | newsforum

मस्तुरी | ग्रामीण क्षेत्रों में शराब का अवैध व्यवसाय अब सिरदर्द बनता जा रहा है। जिसको लेकर लगातार शराब बिक्री में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश जिला मुख्यालय से मिलते ही पचपेड़ी पुलिस ने ग्राम धनवार पारा आमाकोनी में छापामारी की कार्रवाई की।

 

दरअसल काफी दिनों से पचपेड़ी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत मिल रही थी। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस ने मुखबिर तैनात किया था। सूचना के आधार पर पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां आरोपी गुन सिंह धनवार, पिता रतन सिंह धनवार उम्र ३५ शराब की अवैध बिक्री करते हुए पाया गया।

 

तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से १३ पैकेट महुआ शराब मिली जिसे जब्त कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत, राम बहोर निता यादव, किशन राय स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

©मस्तूरी से राम गोपाल भार्गव की रपट     


Back to top button