.

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने कोरोना काल से बंद छात्रावासों को पुन: खुलवाने की मांग को लेकर मंत्री डॉ. डहरिया के नाम सौंपा ज्ञापन | newsforum

बिलासपुर | प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कोरोना काल 19 मार्च 2020 से बंद छात्रावास को पुन: खोले जाने की मांग को लेकर नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के नाम ज्ञापन सौंपा है। मंत्री डॉ. डहरिया को सौंपा ज्ञापन हूबहू पाठकों के लिए यहां प्रस्तुत है …

 

प्रति,

शिवकुमार डहरिया

नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग रायपुर छत्तीसगढ़

 

विषय:- छात्रावास खुलवाने बाबत।

 

महोदय,

सविनय निवेदन है कि कोविड-19 महामारी की वजह से छात्रावास 19 मार्च 2020 से अभी तक बंद है।

जबकि 15 फरवरी 2021 से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में कक्षा अध्यापन कार्य आरंभ हो गया हैं साथ ही कई विषयों के प्रायोगिक एवं आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा ऑफलाइन शुरू हो गया है जिसके चलते हम छात्र-छात्राओं को विभिन्न असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा हैं।

 

  1. बाहर में पी.जी. या रूम किराया बहुत महंगा हैं जिसे वहन करने में छात्र-छात्राए असमर्थ है।
  2. आवास स्थान विश्वविद्यालय से बहुत दूर हैं जिससे आने जाने में असुविधा हो रहा है।
  3. 19-03-2021 से सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित हो रहा है।

 

अतः महोदय से निवेदन हैं कि उपर्युक्त समस्याओं को देखते हुए एवं कोविड -19 महामारी के नियमो का पालन करते हुये छात्रावास को अतिशीघ्र खोलने की अनुमति प्रदान करें।

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के संघर्ष समिति के महासचिव विजय कुर्रे, रायपुर शहर अध्यक्ष यूथ जितेंद्र आज़ाद, महामंत्री रायपुर शहर गोलु गिलहरे, खुशबू जंगडे, सरिता रात्रे, हेमनंदनी डहरिया, वर्षा बंजारे, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष रात्रे द्वारा मंत्री से प्रत्यक्ष मिलकर समस्याओं से अवगत कराया गया साथ ही अतिशीघ्र छात्रावास खोलने के लिये निवेदन किया गया।

©बिलासपुर से शैलेन्द्र बंजारे की रपट             


Back to top button