.

भगवती प्रसाद शासकीय विद्यालय अंधियारखोर के विदाई समारोह में शामिल हुए राज महंत श्री विजय बघेल | ऑनलाइन बुलेटिन

मारो | [ छत्तीसगढ़ बुलेटिन ] | आज पंडित भगवती प्रसाद मिश्र शासकीय माध्मिक विद्यालय अंधियारखोर में विदाई समारोह में अतिथि के रूप में शामिल हुए माननीय श्री राज महंत विजय बघेल जी डायरेक्टर अंत्यावसायी सहकारी वित्त विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन.

 

उन्होंने अपने संबोधन में छात्रा, छात्राएं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने से गरीब परिवार के बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़कर अच्छी शिक्षा ग्रहण करें तथा पढ़ाई में विशेष रुचि लेकर आगे बढ़े। पढ़ाई एक इंसान के जिंदगी का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जिसने अपनी पढ़ाई अच्छी तरीका से पूरी कर ली वह इंसान बहुत ही बेहतर ढंग से अपनी जिंदगी चला सकता है।

 

पढ़े लिखे व्यक्ति के जीवन में बहुत सारी कष्ट आती है परन्तु वह डगमगाता नहीं है और बहुत आसानी से हर मुश्किल में बाहर निकल जाता है। एवं अपने माता पिता समाज, गाव का नाम कलेक्टर,  एसपी, तहसीलदार, शिक्षक बनकर समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।

 

इस अवसर पर छात्र- छात्राएं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति दिया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को समस्त अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिया गया।

 

कार्यक्रम में श्रीमती बालकुमारी ध्रुव सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, श्री कैलाश सोनी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति,श्री खेमराज साहू, कन्हैया नेताम, श्री अश्वनी साहू, श्री एस.के. झा प्राचार्य,श्री बी.आर.हिरवानी, श्री एस.के वैष्णव व्याख्याता, श्री के. आर.सिंग्रामे व्याख्याता, श्री गिरवर सिंह राजपूत व्याख्याता,श्रीमती अनुराधा साहू, जयंती वैष्णव, श्यामा तिवारी पूनम पांडे खुशबू शर्मा तृप्ति साहू सरिता वर्मा राजेश कुमार सहित शिक्षक, शिक्षिका स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट    


Back to top button