.

SECL ने 21-22 में 6 हजार करोड़ से अधिक का भरा GST रिटर्न, छत्तीसगढ़ से 4 वर्षों में 22 हजार करोड़ जमा saichl ne 21-22 mein 6 hajaar karod se adhik ka bhara gst ritarn, chhatteesagadh se 4 varshon mein 22 hajaar karod jama

बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | वित्तीय वर्ष 2021-22 में समय पर जीएसटी फाइलिंग के लिए एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड) को केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने प्रशंसा पत्र दिया गया है। यह प्रशस्ति पत्र चुनिंदा संस्थाओं को समय तथा नियम से जीएसटी रिटर्न दाखिल करने पर दिया जाता है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने 4 वर्षों में 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा गुड्स एवं सर्विस टैक्स दिया गया है। बता दें कि एसईसीएल की खदानों की खदानों से कोयले की सप्लाई देशभर में होती है।

 

एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में एसईसीएल ने जीएसटी के रूप में 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है। वहीं पिछले 5 वर्षों में सरकारी खजाने में एसईसीएल द्वारा 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जीएसटी के रूप में जमा किया गया है। यदि राज्यवार बात करें तो छत्तीसगढ़ प्रदेश में संचालित खदानों के लिए पिछले 4 वर्षों में 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जीएसटी का भुगतान केंद्र सरकार को किया है।

 

तत्परता व मेहनत को मिला सम्मान

 

सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा अतिरिक्त प्रभार निदेशक (वित्त) एसईसीएल, महाप्रबंधक वित्त सह लोक सेवा उद्यम बोर्ड द्वारा एसईसीएल के निदेशक वित्त के लिए अनुशसित जी. श्रीनिवासन, डीजीएम (वित्त) अजय पांडेय सहित वित्त विभाग की टीम ने इस उपलब्धि के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता वित्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की तत्परता व मेहनत का परिणाम है।

 

 

 

 

 

SECL filed GST returns of more than 6 thousand crores in 21-22, 22 thousand crores deposited in 4 years from Chhattisgarh

 

 

Bilaspur | [Chhattisgarh Bulletin] | SECL (South Eastern Coal Fields Limited) has been given a letter of appreciation by the Union Ministry of Finance for timely GST filing in the financial year 2021-22. This citation is given to selected entities for timely and timely filing of GST returns. The Bhupesh Baghel government of Chhattisgarh has given more than 22 thousand crore rupees of Goods and Service Tax in 4 years. Explain that coal is supplied from the mines of SECL mines across the country.

 

SECL’s Public Relations Officer Sanish Chandra said that in the financial year 2021-22, SECL has paid more than 6 thousand crore rupees in the form of GST. At the same time, in the last 5 years, more than 30 thousand crore rupees have been deposited by SECL in the government treasury as GST. If we talk about the state wise, then in the last 4 years, more than Rs 22 thousand crore GST has been paid to the central government for the mines operated in Chhattisgarh state.

 

 Recognition for promptness and hard work

 

CMD SECL Dr. Prem Sagar Mishra Additional Charge Director (Finance) SECL, General Manager Finance cum Public Service Enterprises Recommended by the Board to Director Finance of SECL G. The team of Finance Department including Srinivasan, DGM (Finance) Ajay Pandey congratulated the officers and employees for this achievement. He said that this success is the result of the readiness and hard work of the officers and employees of the Finance Department.

 

 

कलेक्टर का तबादला होने पर जताई खुशी, लिखा- साहब ने हमारा दर्द समझा ही नहीं! kalektar ka tabaadala hone par jataee khushee, likha- saahab ne hamaara dard samajha hee nahin!

 

 

 


Back to top button