.

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ‘मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ’ को हरी झंडी दिखाई, महिलाओं को करेंगे अधिकारों और कानूनों के प्रति जागरूक mukhyamantree shree bhoopesh baghel ne mukhyamantree mahataaree nyaay rath ko haree jhandee dikhaee, mahilaon ko karenge adhikaaron aur kaanoonon ke prati jaagarook

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | प्रथम चरण में राज्य के नौ जिलों में जाएगा रथ: दुर्ग जिले से होगी शुरूआतमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज हरेली के अवसर पर अपने आवास परिसर से मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अपनी शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ शुरूआत में खनिज न्यास निधि प्राप्त करने वाले नौ जिलों दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर में जाएगा। इसके बाद प्रदेश के बाकी जिलों में न्याय रथ यात्रा शुरू होगी।

 

कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ के राजगीत से हुई। ‘‘बात हे अभिमान के महिला मन के सम्मान के’’ सूत्र वाक्य के साथ यह यात्रा शुरू हुई। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की पहल पर प्रदेश की महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों और कानूनों की जानकारी देकर जागरूक करने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से यह न्याय रथ यात्रा शुरू की गई है।

 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महिलाओं की सुरक्षा, न्याय और उन्हें अधिकार सम्पन्न बनाने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्री राम सुंदर दास, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ यात्रा राज्य महिला आयोग के माध्यम से संचालित की जाएगी। यह रथ सभी जिलों के गांव-गांव तक भ्रमण कर लोगों को शॉर्ट फिल्मों, संदेशों और ब्रोशर के माध्यम से महिलाओं के कानूनी प्रावधानों और उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में अवगत कराएगा। प्रथम चरण में रथ प्रदेश के नौ जिलों में जाएगा। इसकी शुरूआत दुर्ग जिले से होगी। इस अभियान के तहत महिलाओं को निःशुल्क कानूनी सहायता भी दी जाएगी।

 

प्रत्येक महतारी न्याय रथ में 2 अधिवक्ता भी होंगे, जो महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उन्हें जानकारी और सलाह देंगे। न्याय रथ के माध्यम से महिलाएं आवेदन भी दे सकेंगी। प्राप्त आवेदनों का महिला आयोग द्वारा निराकरण किया जाएगा।

 

रथ में बड़ी एलईडी स्क्रीन में छत्तीसगढ़ी और हिंदी भाषा की विभिन्न कानूनों से संबंधित राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत लघु फिल्में दिखाई जाएंगी। महतारी न्याय रथ का संचालन डीएमएफ राशि से किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने डीएमएफ पॉलिसी में विशेष बदलाव किए हैं।

 

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि शिक्षित, अशिक्षित, गृहणी, नौकरी कर रही सभी महिलाओं को महिला आयोग के कार्यों और महिलाओं के लिए बनाए गए कानूनों, नियमों और उनके अधिकारों को जानना बहुत जरूरी है। इसके लिए हरेली तिहार से मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ की शुरूआत हुई है।

 

महतारी न्याय रथ के माध्यम से बताया जाएगा कि महिलाएं अपनी समस्याओं के समाधान और निःशुल्क तथा त्वरित न्याय पाने के लिए महिला आयोग में किस तरह आवेदन कर सकती हैं। इससे पहले भी महिला आयोग ने वाट्सएप नंबर 9098382225 जारी किया है, जिसके माध्यम से महिलाएं आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करा रही हैं।

श्रीमती नायक ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बीते साढ़े तीन वर्षों में राज्य सरकार ने विभिन्न स्तरों पर अनेक योजनाएं संचालित की हैं। हमारी इन योजनाओं की सफलता पूरे देश में उदाहरण बनी है। अब एक कदम और बढ़ते हुए एक नयी योजना की शुरुआत की जा रही हैं।

 

यह योजना देश में अपनी तरह की पहली योजना होगी। इससे महिलाएं जागरूक होंगी और उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा। महिलाओं को कानूनी अधिकारों की जानकारी से राज्य में महिलाओं के साथ होने वाली अपराधों में कमी आएगी।

 

 

CM Shri Bhupesh Baghel flagged off ‘Chief Minister Mahtari Nyay Rath’, will make women aware of rights and laws

 

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | In the first phase, the chariot will go to nine districts of the state: It will start from Durg district. Chief Minister Mahtari Nyay Rath will initially go to the nine districts of Durg, Raipur, Rajnandgaon, Balodabazar-Bhatapara, Mahasamund, Janjgir-Champa, Gariaband, Dhamtari, Kanker to receive the Mineral Trust fund. After this, Nyay Rath Yatra will start in the rest of the districts of the state.

 

The program started with the Raj Geet of Chhattisgarh. The journey began with the motto “Baat oh abhimaan ke female mind ke samman ke”. On the initiative of Chhattisgarh State Commission for Women, this Nyay Rath Yatra has been started with the aim of making the women of the state aware about their constitutional rights and laws and to increase their confidence.

 

Chief Minister Shri Baghel also administered the oath of protection, justice and empowerment of women. On this occasion, Women and Child Development Minister Mrs. Anila Bhendia, Industries Minister Mr. Kawasi Lakhma, Food Minister Mr. Amarjit Bhagat, Forest Minister Mr. Mohammad Akbar, Chhattisgarh State Women’s Commission President Dr. Kiranmayi Nayak, Cow Service Commission Chairman Mahant Mr. Ram Sundar. Das, MLA Mr. Satyanarayan Sharma, Chairman of State Food Supply Corporation Mr. Ram Gopal Agrawal were present in large numbers.

 

Chief Minister Mahtari Nyay Rath Yatra will be conducted through the State Commission for Women. This Rath will travel from village to village in all the districts to make people aware about the legal provisions of women and their constitutional rights through short films, messages and brochures. In the first phase, the chariot will go to nine districts of the state. It will start from Durg district. Women will also be given free legal aid under this campaign.

 

There will also be 2 advocates in each Mahatari Nyay Rath, who will listen to the problems of women and give them information and advice. Women will also be able to apply through Nyaya Rath. The applications received will be disposed of by the Women’s Commission.

 

Nationally award-winning short films on various laws in Chhattisgarhi and Hindi languages ​​will be screened in large LED screens in the Rath. Mahtari Nyay Rath will be operated with DMF amount. For this, the state government has made special changes in the DMF policy.

 

State Women’s Commission Chairperson Dr. Kiranmayi Nayak said that it is very important for all women educated, uneducated, housewives, working women to know the functions of the Women’s Commission and the laws, rules and their rights made for women. For this, Chief Minister Mahtari Nyay Rath has been started from Hareli Tihar.

 

Through the Mahatari Nyay Rath, it will be told that how women can apply to the Commission for Women to solve their problems and get free and speedy justice. Even before this, the Women’s Commission has issued WhatsApp number 9098382225, through which women are registering their complaints with the Commission.

Smt. Nayak has said that to empower the mothers and sisters of Chhattisgarh socially, economically and politically, in the last three and a half years, the state government has implemented many schemes at different levels. The success of these schemes of ours has become an example in the whole country. Now moving a step further, a new scheme is being started.

 

This scheme will be the first of its kind in the country. This will make women aware and increase their confidence. Knowledge of women’s legal rights will reduce crimes against women in the state.

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट   

 

भर गया है नदी किनारा bhar gaya hai nadee kinaara

 

 

 


Back to top button