.

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी ने 13 उत्कृष्ट व 112 विशेष शिक्षक विशेष सम्मान से किए गए सम्मानित | Newsforum

कोरबा | शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ जिला कोरबा में शिक्षक दिवस व प्रथम वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रथम वार्षिक सम्मेलन में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना, वंदना व गुरु वंदना के साथ-साथ शानदार लोकनृत्य करमा व पंथी की प्रस्तुति के पश्चात अकादमी कोरबा के अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी हिमधर ने अतिथियों का स्वागत, भाषण एवं अकादमी गतिविधियों व कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर राज किशोर प्रसाद ने अकादमी के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि कोरबा जिला में सिर्फ कोयले की खान नहीं बल्कि हमारे जिला में प्रतिभा रत्न शिक्षक रूपी हीरे की खान से भरा है।

विशिष्ट अतिथि सभापति श्यामसुंदर सोनी ने गुरु की महत्ता को बताते हुए कहा कि गुरु के चरणों का आशीर्वचन लेने वाला कभी असफल नहीं होता। श्रीमती अर्चना उपाध्याय सदस्य राज्य महिला आयोग छत्तीसगढ़ शासन ने कहा कि गुरु की महिमा अपरंपार है। दिलीप अग्रवाल अध्यक्ष पदमश्री मुकुटधर पांडे साहित्य समिति कोरबा ने कहा कि साहित्य ही जीवन का दर्पण है। कार्यक्रम को मुकेश चतुर्वेदी, श्रीमती गायत्री शर्मा, मनोज कुमार गुप्ता, बोधीराम साहू, तरुण नेताम, सुरेश द्विवेदी ने भी संबोधित किया।

लोककलाकार सूरज श्रीवास और सुश्री लक्ष्मी करियारे ने सुमधुर गीत एवं संगीत से समा बांध कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को शाल, श्रीफल, सम्मान पत्र और पौधा देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों और शिक्षकों को सम्मान पत्र, शाल, श्रीफल और पौधा भेंट किया गया। अतिथियों में कर्मचारी अधिकारी फ्रेडरेशन के पदाधिकारियों की भी गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जमुनादेवी गढ़ेवाल, श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव, मंजुषा नायर ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर नगर पालिका निगम कोरबा राजकिशोर प्रसाद, अध्यक्षता अध्यक्ष शिकसा अकादमी कोरबा श्रीमती गीता देवी हिमधर, विशिष्ट अतिथि सदस्य राज्य महिला आयोग छ .ग. शासन श्रीमती अर्चना उपाध्याय, सभापति नगर निगम कोरबा श्यामसुंदर सोनी, अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, पदमश्री पं. मुकुटधर पांडे साहित्य समिति कोरबा, सचिव साहित्य समिति कोरबा मुकेश चतुर्वेदी,

श्रीमती राष्ट्रीय कवि संगम कोरबा गायत्री शर्मा अध्यक्ष, एल.आई. सी. एम. डी.आर. टी. सरगबुंदिया मनोज कुमार गुप्ता, प्रांतीय संरक्षक शिकसा छालीउड अभिनेता व लोकगायक सूरज श्रीवास, प्रांतीय उपाध्यक्ष शिकसा शिक्षिका व लोक गायिका सुश्री लक्ष्मी करियारे, अधीक्षण यंत्री कोरबा तरुण नेताम, प्राध्यापक धरमजयगढ़ श्रीमती मार्गरेट कुजुर, प्रांतीय सयुक्त सचिव शिकसा बोधिराम साहू, अध्यक्ष जांजगीर विजय प्रधान, डॉक्टर राघवेन्द्र राठौर जांजगीर, श्रीमती श्वेता सोनी अध्यक्ष, जयप्रकाश साहू महासचिव जिला कोरिया के गरिमामय उपस्थिति में जिले के 13 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले शिक्षकों में सर्व श्रीमती हेमन शीला लकडा प्राचार्य डाइट कोरबा, जगन्नाथ हिमधर व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल पठियापाली, धरम लाल लहरें व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल कोथारी, श्रीमती गीता देवी हिमधर व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसवानी, राकेश कुमार टंडन व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरदा, सर्वेश सोनी प्रधान पाठक माध्यमिक शाला बिंझरा, गौरव शर्मा व्याख्याता डाइट कोरबा श्रीमती मधुलिका दुबे शिक्षक माध्यमिक शाला जमनी पाली, श्रीमती जमुना देवी गढ़वाल प्रधान पाठक माध्यमिक शाला दर्री, श्रीमती कौशल्या खुराना व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरदा, मुकुंद केशव उपाध्याय माध्यमिक शाला आमापाली, घनश्याम प्रसाद श्रीवास सहा. शिक्षक बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बालको नगर, विनोद कुमार सिंह सेवा निवृत्त प्राचार्य सरगबुंदिया, को सम्मान पत्र,शाल, मोमेंटो, श्रीफल एवं पौधा से सम्मानित किया गया।

विशेष शिक्षक सम्मान श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव व्याख्याता, श्रीमती मंजूषा नायर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरदा श्रीमती वसुंधरा कुर्रे सहा. शिक्षक प्राथ. शा. सराईसिगार श्रीमती श्वेता सोनी कोरिया ने प्रांतीय कार्यक्रमों में प्रथम आने पर जिला कोरबा इकाई द्वारा विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। जिला के सेवा निवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

श्रीमती अनिता ओहरी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बुंदेली, शिव कुमार साहू सहा. शिक्षक नवागांव कला श्रीमती संतोषी महंत नवापारा, श्रीमती रीता राय व्याख्याता अयोध्यापुरी, वेदराम जाटवर व्याख्याता, सिंधिया राम नारायण प्रधान व्याख्याता कनकी,, श्रीमती उमेश्वरी राज आश्रम शाला मड़ाई, रुपेश चौहान भिलाई बाजार, अनीता तंवर दर्री, भूपेंद्र सिंह राठौर व्याख्याता कराईनारा, द्रौपदीसाहू शिक्षिका कटघोरा, रागिनी चौहान व्याख्याता जमनीपाली, अनीता राठौर व्याख्याता कोथारी, मीना चौकसे, पार्वती जयसवाल रामपुर, बिंदुलता राठौर, जूनाडीह बिंझरा, रशीदा बानो आश्रम शाला बिंझरा, विजयलक्ष्मी मिश्रा व्याख्याता हरनमुडी, आशालता कौशिक व्याख्याता दीपिका, निशा चंद्रा व्याख्याता करतला, जगजीवनराम कैवर्त बरपाली, गीता बंजारे अमगांव हरदीबाजार, भानु प्रसाद साहू सुनिया कछार, सविता जायसवाल जोगीपाली, गोकुल मार्बल चाकामार, शशि कला सोनी कोरबा, श्वेता सिंह कोरबा टाउन अंजू सिंह सोमवंशी तुलसी नगर कोरबा, गौरीशंकर महंत बरीडीह कंचन मौर्य,कांति पाटले कटसीरा आदि कोरबा जिला के 112 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिला के सेवा निवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अकादमी के जिला अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी हिमधर जिला, महासचिव श्रीमती मधुलिका दुबे, संरक्षक व्ही के सिंह, घनश्याम श्रीवास, जगन्नाथ हिमधर, जमुना देवी गढ़वाल, मुकुंदकेशव उपाध्याय, मंजुला श्रीवास्तव, मंजूषा नायर शिवकुमार साहू संतोषी महंत, जगजीवन कैवर्त रुपेश चौहान एवं समस्त पदाधिकारी और सदस्यों का एवम प्रांतीय पदाधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा।


Back to top button