.

सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेली का रिजल्ट रहा उत्कृष्ट, 178 छात्र- छात्राएं प्रवीण्य व 54 रहे प्रथम स्थान पर | ऑनलाइन बुलेटिन

मुंगेली | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेली में 29 अप्रैल को वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा अतिथि विवेकानंद बाल कल्याण समिति के सदस्य अभय चोपड़ा और मुकेश उपाध्याय के द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि अध्ययन- अध्यापन के लिए सरस्वती शिशु मंदिर में गूगल, ऑनलाइन, व्हाट्सएप और वीडियो-ऑडियो का प्रयोग किया गया।

 

वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा अवसर पर कोरोना गाइड लाइन, पलकों की सहभागिता और शिक्षा प्रणाली के बारे में बताया गया। विद्यालय में 178 छात्र एवं छात्राएं प्रवीण्य और 54 प्रथम स्थान पर रहे। बौद्धिक प्रतियोगिता के अंतर्गत चित्रकला में आयुष ताम्रकार संभाग स्तर में प्रथम। एकल अभिनय में नम्रता नेताम प्रांत स्तर पर रहीं। कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में पांच छात्र और छात्रा प्रथम रहे।

 

शिक्षिका पूजा श्रीवास्तव ने मंच संचालन करते हुए परीक्षाफल की घोषणा की जिसमें नर्सरी से पांचवी तक ग्रीष्मिता ओगरे, भूपेंद्र पटेल, देवांशी नामदेव, पूर्णिमा यादव, हिस्टोरिया ओगरे, मोहित कुमार यादव कक्षा तृतीय शिक्षक नगर मुंगेली, प्रांजल सोनकर, झील मरावी, नम्रता नेताम, और आयुष ताम्रकार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतिभावान छात्र और छात्रा द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

 

अध्यक्ष प्रकाश लोढ़ा, अभय चोपड़ा, मुकेश उपाध्याय, जेठमल कोटडिया, विद्यालय के प्रधानाचार्य, परीक्षा प्रभारी पूजा श्रीवास्तव, विद्यालय के सभी आचार्यों के द्वारा छात्र और बहनों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।

 

 

©उक्त जानकारी दाबो स्कूल के सह प्राचार्य अशोक कुमार यादव ने दी.


Back to top button