.

त्रिदिवसीय शिव आराधना महोत्सव का शुभारंभ आज l ऑनलाइन बुलेटिन

सरगांव l (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) l श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में प्रतिवर्षानुसार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर त्रिदिवसीय शिव आराधना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।  28 फरवरी को आयोजन के प्रथम दिवस प्रातः 9 बजे महामाया मंदिर मदकू से कलश यात्रा निकाली जावेगी।

 

जिसमें आसपास के गांव की बालिका एवं महिलायें अपनी सहभागिता देंगी। वेदी पूजन के पश्चात महारूद्राभिषेक के पश्चात हवन एवं रात्रि लोक कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जावेगी।

 

द्वितीय दिवस महाशिवरात्रि को महारूद्राभिषेक,हवन एवं पुरी अहोरात्र महारूद्राभिषेक किया जावेगा। तृतीय दिवस प्रातः महारूद्राभिषेक पश्चात हवन किया जावेगा।

 

उक्त आयोजन के तीनों दिवस भण्डारा प्रसादी का वितरण किया जावेगा। शिवनाथ कौशल्या मण्डल के मण्डलेश्वर रामरूप दास महात्यागी के मार्गदर्शन में आयोजन समिति के जीवन लाल कौशिक, मनीष मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्र, मनीष अग्रवाल, दीनदयाल साहू, राममनोहर दुबे, अनिल वर्मा, मनीष साहू, प्रमोद दुबे,परस साहू आदि आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं।

 

 

©बिलासपुर से अनिल बघेल की रपट


Back to top button