.

कोरोना से बचाने शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय कोरबा जिले में चला रहे वर्चुअल जनजागरूकता अभियान | Newsforum

कोरबा | जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल व जिला शिक्षाधिकारी सतीश पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में जिले के शिक्षकों द्वारा 16 अप्रैल 2021 से कोविड नियंत्रण जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वर्चुअल कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी जानकारी लगातार जनसमूह, बच्चों व पालकों तक पहुंचा रहे हैं और उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने में मदद कर रहे हैं।

कोरोना नियंत्रण जागरूकता अभियान में जिले के शिक्षक वर्चुअली कोरोना रोकथाम संबंधी जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में आमापाली मीडिल स्कूल के नवाचारी शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय द्वारा 24 अपैल की दोपहर 2 बजे गूगल मीट द्वारा काउन्सलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जांजगीर जिले के प्रख्यात कवि, राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक बोधिराम साहू भी शामिल हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कोरबा जिले की इस कार्यक्रम की जमकर प्रशंया की व प्रत्येक नागरिक को इस अभियान से  जुड़ने की अपील की।

 

अगले उद्बोधन में रसायन के व्याख्याता राकेश टण्डन ने विटामिन सी का अधिक से अधिक मात्रा में सेवन करने की बात कही, जिससे इम्युनिटी पॉवर बढ़ सके। वहीं उद्बोधन की अगली कड़ी में आरदा हाई स्कूल की व्याख्याता श्रीमती मंजूषा नायर ने कोरोना संक्रण के दौरान मेंटल हेल्थ का ध्यान रखने संबंधी सुझाव दिया। मुंगेली जिले से जुड़ी स्वाति पांडेय ने सकारात्मक सोच रखते हुए कोरोना से जीत की बात कही।

 

कार्यक्रम के अंत में आमापाली मीडिल स्कूल के नवाचारी शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय ने समस्त शिक्षकों से इस क्रम को लगातार आगे बढ़ाते रहने का आग्रह किया। ताकि कोरोना संक्रमण से हम जीत सकें और हमारा परिवार, समाज, जिला, प्रदेश व देश सुरक्षित रह सके।


Back to top button