.

Chhattisgarh Forest Guard Bharti 2023 : 12वीं पास के लिए 1484 पदों पर डायरेक्ट भर्ती | छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 2023

Chhattisgarh Forest Guard Bharti 2023 :  रायपुर | [जॉब बुलेटिन] | Chhattisgarh Forest Guard Recruitment 2023 – Chhattisgarh Forest Department has issued notification for the posts of Forest Guard. Candidates can get all the information related to Chhattisgarh Forest Guard Recruitment 2023 (CG Forest Guard Recruitment 2023 Hindi Me) related to educational qualification, selection process, eligibility criteria and departmental advertisement in this Hindi post. Eligible citizens apply online under this Chhattisgarh Vanrakshak Vacancy 2023. Vacancies have been notified for which you can apply till the due date.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 2023 – छत्तीसगढ़ वन विभाग के द्वारा वनरक्षक पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दिए है. उम्मीदवार छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2023 (CG Forest Guard Recruitment 2023 Hindi Me) से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदंड एवं विभागीय विज्ञापन से जुड़ें समस्त जानकरी इस हिंदी पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. योग्य नागरिक ऑनलाइन आवेदन इस छत्तीसगढ़ वनरक्षक वैकेंसी 2023 के तहत रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए नियत तिथि तक आवेदन कर सकते है।

 

सीजी फारेस्ट गार्ड भर्ती 2023 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.cgforest.com में प्रवेश करके सटीक जानकारी प्राप्त करें. इस छत्तीसगढ़ वनरक्षक जॉब से जुड़े अन्य अधिसूचना, नौकरी विज्ञापन PDF नीचे श्रृंखला में निर्देशित है आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार अवलोकन जरूर कर लें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो।

 

लेटेस्ट छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी – क्लिक करें

 

छत्तीसगढ़ वनरक्षी भर्ती 2023 अधिसूचना का विवरण

विभाग का नाम छत्तीसगढ़ वन विभाग

रिक्त पद का नाम         वनरक्षक

कुल पदों की संख्या       1484 पद

कार्य क्षेत्र           छत्तीसगढ़ राज्य

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म

स्थिति  जारी

आधिकारिक वेबसाइट   www.cgforest.com

 

शैक्षणिक योग्यता :

 

किसी भी संस्था / बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास एवं स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए.

 

उम्र सीमा :

 

आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आश्रित संग्राम सेनानी जो आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट अनुमन्य हैं.

 

चयन प्रक्रिया :

 

दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक माप तौल और लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा.

 

आवश्यक दस्तावेज :

 

अर्हता संबंधी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास का प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र तथा भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय एवं जांच के समय छाया प्रति जमा करना होगा.

 

साक्षात्कार / कौशल परीक्षा और लिखित परीक्षा के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है.

 

  1. दसवीं बोर्ड परीक्षा की अंक सूची.
  2. जन्म तिथि के समर्थन में पूर्व माध्यमिक या बोर्ड 8वीं की परीक्षा पास अंकसूची.
  3. राज्य स्तर संबंधित काउंसिल से जीवित रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट.
  4. फोटो पहचान प्रमाण पत्र.
  5. उम्मीदवार का नवीन फोटो एवं हस्ताक्षर.
  6. जाति प्रमाण पत्र.
  7. आधार कार्ड.
  8. उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेज़ों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.

 

राष्ट्रीयता :

 

अभ्यर्थी के पास छत्तीसगढ़ राज्य निवासी प्रमाण पत्र एवं भारत का नागरिक होना चाहिए.

 

प्रथम चरण :

 

शारीरिक मानक परीक्षण

 

 

द्वितीय चरण :

 

इसके बाद अभ्यर्थी का शारीरिक माप तौल (CG Forest Physical Measurement Test) किया जाएगा जिसके बारे में आप नीचे देख सकते है –

 

लिंग     ऊंचाई   सीना (सभी वर्ग)

पुरुष (अनुसूचित वर्ग)   152 सेमी.         79 सेमी. (न्यूनतम 05 सेमी. होना आवश्यक है)

महिला  145 सेमी.         —–

पुरुष (अन्य वर्ग)           163 सेमी.         —–

 

तृतीय चरण :

 

छत्तीसगढ़ वन विभाग वन रक्षक भर्ती हेतु उम्मीदवारों को पैदल चाल परिक्षण भी पूरा करना होगा जिसमें –

 

लिंग     पैदल चाल समय           अवधि

पुरुष     25 किलोमीटर  04 घंटे

महिला  14 किलोमीटर  03 घंटे

ट्रांसजेंडर          800 किलोमीटर            02 घंटे

 

PMT / PET के कोई भी अंक नहीं होते पर CG Forest Guard Sarkari Naukri के लिए क्वालीफाई होना अनिवार्य है जो अभ्यर्थी क्वालीफाई करते हैं फिजिकल टेस्ट में वह उम्मीदवार Medical Test के लिए योग्य होते हैं.

 

मेडिकल टेस्ट :

 

फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है, जिसकी जाँच मानक के अनुसार की जाती है.

 

लिखित परीक्षा :

 

वन विभाग की लिखित परीक्षा प्रतिवर्ष मई या जून महीने में आयोजित की जाती है, इस परीक्षा में 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते है, जिसकी समयावधि दो घंटे होती है. सम्पूर्ण प्रश्न पत्र को चार भागों में विभाजित किया जाता है. प्रथम भाग में 30 प्रश्न सामान्य ज्ञान से संबंधित होते है, द्वितीय भाग में 25 प्रश्न गणित से पूछे जाते है, इन प्रश्नों का स्तर हाईस्कूल से होता है. तृतीय भाग में 25 प्रश्न पर्यावरण, सामान्य विज्ञान, पारिस्थतिकी, जैव विवधता से संबंधित होते है और चतुर्थ भाग में 20 प्रश्न हिंदी भाषा से पूछे जाते है.

 

तैयारी कैसे करें :

 

  1. परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको इसके पाठ्यक्रम को सही से समझना होगा उसी के अनुरूप आपको तैयारी शुरू करनी होगी.
  2. अच्छी तैयारी करने के लिए आपको पुराने प्रश्न पत्र को हल करना होगा, इससे आपको प्रश्नों का स्तर आसानी से समझ में आ जायेगा.
  3. जल्दी सफलता प्राप्त करने के लिए आपको समय सारणी बनानी चाहिए, इससे आप समय पर अपनी तैयारी समाप्त कर सकते है.
  4. कोर्स समाप्त होने के बाद आपको रिवीजन अवश्य करना चाहिए, इससे आपको परीक्षा में अत्यंत लाभ प्राप्त होगा.

 

ऋणात्मक अंकन :

 

सभी गलत उत्तरों के लिए सही प्रश्नों के अंकों से कटौती की जाती है, इसलिए उत्तर की सही जानकारी होने पर ही उत्तर देने का प्रयास करें.

 

क्या होगा छत्तीसगढ़ वनरक्षक का सिलेबस?

 

छत्तीसगढ़ वनरक्षक परीक्षा के प्रश्न पत्र में चार अलग-अलग खंड होंगे तो, आप कह सकते हैं कि छत्तीसगढ़ वनरक्षक परीक्षा के लिए कुल 4 विषय होंगे जो छत्तीसगढ़ के वनरक्षक पाठ्यक्रम में शामिल हैं –

 

सामान्य ज्ञान

गणित

पर्यावरण, सामान्य विज्ञान, पारिस्थतिकी, जैव विवधता

हिंदी भाषा

 

छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती का पैटर्न :

 

विषय   प्रश्नों की संख्या            अंक

 

सामान्य ज्ञान   30        15

गणित  25        11

पर्यावरण / सामान्य विज्ञान / पारिस्थतिकी / जैव विवधता         25        11

हिंदी     20        10

 

जिस अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया जाता है, उन्हें नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाता है.

 

आवेदन शुल्क :

 

अलग – अलग वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए तय शुल्क जमा करना होगा जो निम्नानुसार है

 

सामान्य वर्ग – ₹ 100

अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 100

अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

 

वेतनमान :

 

इस पद पर चयन होने वाले अभ्यर्थी को प्रतिमाह ₹ 5200-20200 ग्रेड वेतन 1900 देय होगा साथ ही अन्य भत्ता प्रदान किए जाते हैं.

 

आवेदन कैसे करें :

 

नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें. छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म का चयन करें. सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करके रजिस्टर करें. सही जानकारी के साथ आवेदन भरें. निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. प्रस्तुत पर क्लिक करके ओके करें. आवेदन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें.

 

इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई करने से पहले पूरा विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं

 

विवरण लिंक

 

विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी     क्लिक करें

आवेदन फॉर्म    क्लिक करें

विभागीय विज्ञापन अधिसूचना पीडीएफ            क्लिक करें

 

महत्वपूर्ण तिथियां :

 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 20 मई, 2023

 

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 11 जून, 2023

 

आवश्यक निर्देश :

 

छत्तीसगढ़ वनरक्षक वैकेंसी 2023 से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिए है भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जॉब दिलाने में उनका मदद करें.

 

Chhattisgarh Forest Guard Bharti 2023

 

? सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ रिजनल कनेक्टिविटी एयरपोर्ट में निकली संविदा पदों पर भर्ती | CG Aviation Directorate Bharti 2023


Back to top button