.

डॉ. अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा पर सीएम भूपेश ने किया माल्यार्पण, रैली के बाद महाभोजन दान | Ambedkar jayanti samaroh

Ambedkar jayanti samaroh : भिलाई | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | On the occasion of the 132nd birth anniversary of Constitution maker Bharat Ratna Dr. Baba Saheb Bhim Rao Ambedkar, the state level Public Jubilee Festival and Maha Rally was organized by Dr. Ambedkar Statue Management Committee and Ambedkar Public Jubilee Festival Organizing Committee. As the chief guest, the Chief Minister of the state, Bhupesh Baghel, garlanded the statue of Dr. Ambedkar and paid homage to him and remembered his works. During this, State Home Minister Tamra Dhawaj Sahu, MLA Devendra Yadav, public representatives and social organizations were prominently present. A huge rally in the presence of the whole group at the site of the statue of Dr. Baba Saheb Bhim Rao Ambedkar at Power House, starting from Bombay residence, Nehru Nagar, Kosha Nagar, Radhika Nagar, New Krishna Nagar, Krishna Nagar, Bhim Nagar Supela Bhilai G.E. Road to Supela 5 Rasta, Chandra Mani Nagar, 3 Darshan Mandir directly to Power House Dr. Babasaheb Bhim Rao Ambedkar in the form of huge public rally. (Ambedkar jayanti samaroh)

Ambedkar jayanti samaroh
माल्यार्पण करते सीएम भूपेश बघेल।

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की 132 वीं जयंती पर राज्य स्तरीय सार्वजनिक जयंती महोत्सव एवं महारैली का आयोजन डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा प्रबंध समिति एवं अम्बेडकर सार्वजनिक जयंती महोत्सव आयोजन समिति द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके कार्यों को याद किया। इस दौरान प्रदेश गृहमंत्री ताम्र ध्वज साहू, विधायक देवेंद्र यादव, जन प्रतिनिधि सहित सामाजिक संस्था प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।(Ambedkar jayanti samaroh)

Ambedkar jayanti samaroh

पावर हाउस स्थित डॉ. बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा स्थल पर समस्त जन समूह की उपस्थिति में एक विशाल रैली बाम्बे आवास नेहरू नगर से प्रारंभ होते हुए कोशानगर, राधिका नगर, न्यू कृष्णा नगर, कृष्ण नगर, भीम नगर सुपेला भिलाई होते हुए जी.ई. रोड़ से सुपेला 5 रास्ता, चन्द्र मणी नगर, 3 दर्शन मंदिर से सीधे पावर हाउस डॉ. बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर में विशाल जन समुदाय के रूप रैली का आगमन हुआ.

Ambedkar jayanti samaroh

जयंती समारोह पर राष्ट्र निर्माता परम श्रधेय डॉ. बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर सार्वजनिक जयंती महोत्सव एवं महारैली में छत्तीसगढ़ सहित सम्पूर्ण भिलाई अंचल के विभिन्न सामाजिक सगठनों सहित अल्पसंख्यक, बौद्ध, सिख, मुस्लिम, ईसाई समुदाय सहित एसी एसटी वर्गों व पिछड़ा वर्ग के समस्त प्रबुद्ध जनो ने इस महारैली में राष्ट्र ध्वज, पंचशील ध्वज व नीले ध्वज के साथ रैली में भाग लिया.

इसी क्रम में विशाल रैली पूर्व दिशा से पंचशील नगर खुर्सीपार गौतम नगर सेक्टर 11 से भी महारैली के रूप में आगमन हुआ. इस तमाम महारैली का नेतृत्व अपने अपने स्तर पर सामाजिक सस्था प्रमुख ने किया. तथा डॉ. बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर चौक स्थित पहुचकर परम श्रधेय भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर को नमन करते हुए माल्यार्पण किया. (Ambedkar jayanti samaroh)

Ambedkar jayanti samaroh

 

132 वी डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती अवसर पर सर्वप्रथम संभागीय आयुक्त महादेव कावरे जी आयुक्त दुर्ग छत्तीसगढ़ शासन के हस्ते माल्यार्पण कर सभा प्रारंभ हुई तथा संभागीय आयुक्त द्वारा महा भोजन दान प्रारंभ किया गया। जिसमें लगभग 5 हजार लोगों ने भोजन ग्रहण किया, जो शाम 6 बजे तक चलता रहा।(Ambedkar jayanti samaroh)

Ambedkar jayanti samaroh

जिसमें पूर्ण भोजन की व्यवस्था संभालने का कार्य समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष आनदं रामटेके के साथ अनिल काम्बले, प्रवीण वैध, लोकेन्द्र सोनेके सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन किया।

Ambedkar jayanti samaroh

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बालों के लिए वरदान है यह फूल, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क | Hibiscus Flower For Hair

 


Back to top button