.

अगर आप भी कोल्ड ड्रिंक्स और च्युइंगम का करते है सेवन, तो हो जाइये सावधान! रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा | Cold Drinks and Chewing Gum can Cause Cancer

Cold Drinks and Chewing Gum can Cause Cancer : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Shocking revelations have come to light during the study on cancer by the World Health Organisation. According to the research of WHO, all the soft drinks (cold drinks) or chewing gum can cause cancer. Actually, the artificial sweetener added for sweetness in cold drinks and chewing gum is the reason for this. These can become carcinogenic. According to WHO, this study is going to be published soon.(Cold Drinks and Chewing Gum can Cause Cancer)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कैंसर पर स्टडी के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. डब्ल्यूएचओ (WHO) की रिसर्च के मुतबिक जितने भी सॉफ्ट ड्रिंक्स (कोल्ड ड्रिंक्स) या च्युइंगम हैं, ये कैंसर का कारण बन सकते हैं. दरअसल, कोल्ड ड्रिंक्स और च्युइंगम में मिठास के लिए मिलाए जाने वाले आर्टिफीशियल स्वीटनर इसका कारण है. ये कैंसर कारक बन सकते हैं. WHO के मुताबिक ये स्टडी जल्द प्रकाशित होने वाली है. (Cold Drinks and Chewing Gum can Cause Cancer)

 

स्टडी में ये पाया गया है कि आर्टिफीशियल स्वीटनर ‘एस्पार्टेम’ में वो तत्व पाए जाते है, जिससे कैंसर हो सकता है. रिसर्च के मुताबिक, एस्पार्टेम एक कार्सिनोजेनिक है, जो कि बॉडी में कैंसर सेल्स को एक्टिव करने का काम कर सकता है. अगर आप किसी भी ऐसी चीज का सेवन कर रहे हैं, जिसमें एस्पार्टेम मौजूद है, तो आप कैंसर जैसी घातक बीमारी को न्योता दे रहे हैं. (Cold Drinks and Chewing Gum can Cause Cancer)

 

जारी की जाएगी लिस्ट

 

WHO की एक और संस्था जेईसीएफए (Joint FAO/WHO Expert Committee on Food Additives/JECFA) इस रिपोर्ट को स्टडी कर रही है. जिसके बाद वो एक लिस्ट जारी कर सकते हैं. इस लिस्ट में कैंसर के खतरे वाली चीजों की जानकारी हो सकती है.(Cold Drinks and Chewing Gum can Cause Cancer)

 

इन लोगों में कैंसर का खतरा ज्यादा

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IARC 14 जुलाई को इस रिपोर्ट को अधिकारिक तौर पर कार्सिनोजेन घोषित करने वाली है. बता दें कि पिछले साल फ्रांस में एस्पार्टेम के प्रभावों को लेकर एक लाख से ज्यादा लोगों पर एक रिसर्च की गई थी. इस रिसर्च में सामने आया था कि जो लोग आर्टिफिशियल स्वीटनर का इस्तेमाल करते हैं, उनमें कैंसर का रिस्क ज्यादा रहता है. JECFA के मुताबिक 60 किलो वाले किसी भी व्यस्क को 12 से 36 कैन सोडा ही पीना चाहिए. इससे ज्यादा मात्रा में सेवन करना खतरनाक हो सकता है. (Cold Drinks and Chewing Gum can Cause Cancer)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Cold Drinks and Chewing Gum can Cause Cancer

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ज्यादा मीठा खाने के हैं शोकीन, तो हो जाइये सावधान! हो सकता है कैंसर, नए शोध में हुआ खुलासा… | Health Awareness

 


Back to top button