.

Color Coded Stickers : ध्यान दें, आज ही अपनी कार पर लगवा लें ये स्टिकर, नहीं तो लगेगा 10 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरा प्रोसेस…

ToP News: Color Coded Stickers :

 

 

ToP News: Color Coded Stickers : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क : हर कोई अपनी कारों पर ये स्टिकर लगवाए इसके लिए सरकार ने 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है. इस स्टीकर की मदद से चोरी, ट्रैफिक नियम तोड़ना और दुर्घटना के बाद भागने जैसी कई घटनाओं को रोका जा सकता है। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने पहले ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाने की डेडलाइन जारी कर दी है. मोटर वाहन अधिनियम के तहत, 1 अप्रैल, 2019 से पहले पंजीकृत सभी दोपहिया वाहनों के लिए उच्च एचएसआरपी होना अनिवार्य है। (Color Coded Stickers)

 

वहीं, चार पहिया वाहनों में कलर कोडेड स्टिकर (Color coded stickers in four-wheelers) लगाना अनिवार्य है। कलर कोडेड स्टिकर भी वाहन की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं। यह छोटा स्टिकर वाहन की पूरी बॉडी को हटा देता है। ऐसा नहीं करने पर आपको 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का चालान भुगतना पड़ सकता है. (Color Coded Stickers)

 

कलर कोडेड स्टिकर क्या है?

 

नए नियमों के मुताबिक, किसी भी चार पहिया वाहन की विंडशील्ड पर कलर कोडेड स्टिकर लगाना अनिवार्य है. इस गुप्त कोड में वाहन से संबंधित सभी विवरण जैसे- चेसिस और इंजन नंबर, खरीद तिथि, वाहन मॉडल, डीलर और पंजीकरण प्राधिकरण (विवरण जैसे- चेसिस और इंजन नंबर, खरीद तिथि, वाहन मॉडल, डीलर और पंजीकरण प्राधिकरण) (Details like- chassis and engine number, purchasing date, vehicle model, dealer and registration authority) आदि शामिल हैं।  कार में ये दोनों कोड एक कलर कोटेड स्टिकर पर भी लिखे होते हैं, जो विंडशील्ड पर लगाया जाता है। (Color Coded Stickers)

 

स्टीकर का रंग बताता है कि वाहन किस ईंधन से चलता है। उदाहरण के लिए, नारंगी स्टिकर का उपयोग डीजल वाहनों के लिए, हल्के नीले स्टिकर का उपयोग पेट्रोल / सीएनजी वाहनों के लिए और ग्रे स्टिकर का उपयोग इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किया जाता है। इससे यह भी पता चलता है कि वाहन किस भारत स्टेज वेरिएंट (BSIII, BSIV या BSVI) का है। स्टीकर से वाहन की उम्र का भी पता चल सकेगा। (Color Coded Stickers)

 

कलर कोडेड स्टीकर के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया

 

  • पेमेंट करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड (User name and password) का यूज करके लॉगिन करें। पेमेंट के बाद रसीद भी मिल जाएगी। (Color Coded Stickers)

 

  • अब जैस आपके व्हीकल की HSRP तैयार हो जाएगी, आपको मैसेज के जरिए इसकी जानकारी मिल जाएगी।

 

  • अब फॉर्म सबमिट करें। आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered mobile number) पर एक यूजर नेम और पासवर्ड मिल जाएगा।

 

  • आपका व्हीकल प्राइवेट यूज के लिए है तो व्हीकल कैटेगरी के तहत ‘non-transport’ पर क्लिक करें।

 

  • अब व्हीकल नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, एड्रेस, कॉन्टैक्ट, फ्यूल (Vehicle Number, Chassis Number, Engine Number, Address, Contact, Fuel) सभी जैसी जरूरी डिटेल दें। (Color Coded Stickers)

 

  • यहां रजिस्ट्रेशन प्लेट, कलर स्टीकर, रिप्लेसमेंट (Registration Plate, Color Sticker, Replacement) या अपना जरूरी ऑप्शन सिलेक्ट करें। (Color Coded Stickers)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/oninebu।।etindotin

Color Coded Stickers

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSd

 

ONINE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, समसामयिक विषयों और कई अन्य के लिए oninebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक oninebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button