.

कांग्रेस ने मणिपुर की दो लोकसभा सीट के लिए जेएनयू के प्रोफेसर, पूर्व विधायक को टिकट दिया

इंफाल
 कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए आंतरिक मणिपुर लोकसभा सीट से जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) के प्रोफेसर अंगोमचा बिमोल अकोइजाम और बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट से पूर्व विधायक अल्फ्रेड कन्नगम आर्थर को टिकट दिया है।

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के. वेणुगापोल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी की केंद्रीय समिति ने इस बाबत फैसला किया है।

अकोइजाम ने पिछले साल राज्य में भड़की जातीय हिंसा पर अपनी अकादमिक अंतर्दृष्टि के लिए लोकप्रियता हासिल की।

पार्टी के पूर्व विधायक आर्थर तांगखुल नगा बहुल उखरुल जिले से हैं।

आर्थर का बाहरी मणिपुर सीट पर नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के पूर्व अधिकारी के टिमोथी जिमिक से मुकाबला है। यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाहरी मणिपुर सीट पर अपनी सहयोगी एनपीएफ को समर्थन देने की घोषणा की है।

राज्य की दो सीट पर लोकसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। आंतरिक मणिपुर सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा और इसी दिन बाहरी मणिपुर सीट के तहत आने वाले 15 विधानसभा क्षेत्रों में भी वोट डाले जाएंगे जबकि बाहरी मणिपुर सीट के शेष 13 विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

 

 

 


Back to top button