.

Constable Driver Bharti CISF 2023 | सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर के 451 पदों पर निकली बंपर भर्ती, Online आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी, योग्यता 10 वीं पास या समकक्ष | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Constable Driver Bharti CISF 2023 : नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | Bumper recruitment for 451 posts of CISF constable driver, last date for online application is 22 February, qualification 10th pass or equivalent.

 

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF Constable Driver) के द्वारा होम गॉर्ड पदों की रिक्तियों को पूरा करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुकी है ऐसे अभ्यर्थी जो सीआईएसफ में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा अवसर है पात्रता रखने वाले अभ्यार्थी भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी, 2023 से शुरू होंगे आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2023 है.

 

सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर रिक्रूटमेंट 2023 CISF Constable Driver Vacancy 2023 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in से सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स वैकेंसी के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं. इस CISF कांस्टेबल ड्राइवर जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे श्रृंखला में निर्देशित है आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो.

 

Constable Driver Bharti CISF 2023 अधिसूचना का विवरण

 

विभाग का नाम   केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF Constable Driver)

कुल पदों की संख्या   451 पद

पद का नाम      कांस्टेबल ड्राइवर

आवेदन प्रक्रिया    ऑनलाइन फॉर्म

कार्य क्षेत्र        सम्पूर्ण भारत

श्रेणी के अनुसार नौकरी      सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब

आधिकारिक वेबसाइट  www.cisf.gov.in

 

शैक्षणिक योग्यता

 

आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता विस्तृत अधिसूचना देखें.

सशस्त्र सीमा बल में निकली ASI के 30 पदों सीधी भर्ती | SSB Assistant Sub Inspector Bharti 2023
READ

 

उम्र सीमा

 

आवेदक का न्यूनतम उम्र 21वर्ष एवं अधिकतम उम्र 27वर्ष निर्धारित किया गया हैं उम्र सीमा में छूट से जुड़ी जानकारी विभागीय विज्ञापन में प्राप्त कर सकते हैं.

 

साक्षात्कार / कौशल परीक्षा एवं लिखित परीक्षा के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है.

 

  1. 10वीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची
  2. समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  3. आधार कार्ड
  4. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
  5. राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र

 

उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.

 

नौकरी विवरण : Constable Driver Bharti CISF 2023 वैकेंसी

 

पद का नाम      रिक्त संख्या

  • कांस्टेबल ड्राइवर   451
  • कुल पद         451 पद

चयन प्रक्रिया

 

इस नौकरी के लिए अभ्यर्थी को इन विभिन्न चयन मापदंड से गुजरना होगा जिनमें प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा.

 

  1. लिखित परीक्षा
  2. साक्षात्कार
  3. दस्तावेज़ सत्यापन

 

आवेदन कैसे करें

 

इस सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर वैकेंसी हेतु उम्मीदवार विभागीय वेबसाइट से या फिर नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

 

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन अप्लाई करने से पहले सम्पूर्ण नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेवें.

 

विवरण          लिंक

 

विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी  क्लिक करें

आवेदन फॉर्म     क्लिक करें

विभागीय विज्ञापन अधिसूचना पीडीएफ क्लिक करें

 

महत्वपूर्ण तिथियां

 

  • आवेदन जमा करने के प्रारंभिक तिथि : 23 जनवरी, 2023
  • आवेदन जमा करने के अंतिम तिथि : 22 फरवरी 2023
SSY; Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना में हुए बड़े बदलाव, निवेश करने से पहले जान लीजिये नया नियम, वरना उठाना पड़ सकता है नुकसान | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

 

ये खबर भी पढ़ें:

Army Cantonment Board Nasirabad Recruitment 2023 : नसीराबाद छावनी बोर्ड में सफाईवाला, एलडीसी, चपरासी व अन्य पदों पर भर्ती, आवेदन फॉर्म शुरू, अंतिम तिथि 20 फरवरी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Related Articles

Back to top button