.

जहांगीरपुरी हिंसा पर कटघरे में दिल्ली पुलिस, कोर्ट ने कहा- अवैध जुलूस को वहीं रोक देना चाहिए था jahaangeerapuree hinsa par kataghare mein dillee pulis, kort ne kaha- avaidh juloos ko vaheen rok dena chaahie tha

नई दिल्ली | [कोर्ट बुलेटिन] | दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बगैर अनुमति लिए निकाले जा रहे हनुमान जयंती शोभा यात्रा पर हुई साम्प्रदायिक हिंसा के 8 आरोपियों को अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। वहीं, अदालत ने दिल्ली पुलिस के रवैये पर भी सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि इस दंगे की घटना में पुलिस ही कटघरे में खड़ी नजर आ रही है। जिस जुलूस के दौरान यह दंगा हुआ उसे निकालने के लिए अनुमति नहीं ली गई थी, लेकिन बावजूद इसके पुलिस इस जुलूस के साथ ही चल रही थी।

 

रोहिणी स्थित विशेष न्यायाधीश गगनदीप सिंह की अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि पुलिस की एफआईआर ही बता रही है कि स्थानीय पुलिस जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर राजीव रंजन कर रहे थे। साथ ही पुलिस उपायुक्त (रिजर्व) खुद बगैर अनुमति लिए निकाले जा रहे इस जुलूस को रोकने की बजाय इसके साथ सुरक्षा देते हुए चल रहे थे, जबकि उनका कर्तव्य था कि बगैर इजाजत लिए अवैध जुलूस को निकालने की जानकारी मिलते ही उसे वहीं रोक देना चाहिए था। साथ ही भीड़ को भी वहां से हटा दिया जाना चाहिए था, जिससे इस घटना से बचा जा सकता था।

 

अदालत ने इस आदेश की कॉपी पुलिस कमिश्नर को भेजने के निर्देश देते हुए कहा है कि प्रथमदृष्टया इस मामले में अवैध जुलूस को रोकने में स्थानीय पुलिस की विफलता नजर आती है। ऐसा लगता है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अनुमति लेने संबंधी तथ्य को दरकिनार कर दिया गया था।

 

अदालत ने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के दायित्व तय किए जाने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो और ऐसी घटनाओं को रोकने में सक्षम हो। अदालत ने यह भी कहा कि पुलिस का इस घटना के लिए दायित्व तय होने के लिए जांच होनी चाहिए।

 

ज्ञात रहे कि पुलिस की तरफ से अदालत को बताया गया कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर दो जुलूसों के निकलने की इजाजत ली गई थी, जबकि यह तीसरा जुलूस जिसके दौरान साम्प्रदायिक हिंसा हुई उसकी अनुमति नहीं ली गई थी। हालांकि, पुलिस की तरफ से कहा गया था कि वह तीसरे जुलूस को भी सुरक्षा दे रहे थे।

 

गवाह सामने आने से बच रहे हैं

 

हिंसा के 8 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज करते हुए अदालत ने कहा है कि पुलिस के मुताबिक, यह आरोपी स्थानीय बदमाश हैं, जिनकी वजह से लोग सामने आकर गवाही देने को तैयार नहीं हैं। यहां तक की वीडियो फुटेज के आधार पर जिन लोगों को पकड़ा गया और जिन लोगों को गवाह बनाया गया। उन गवाहों को भी लगातार धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में आरोपियों को जमानत दिया जाना उचित नहीं है। अदालत ने यह भी कहा कि अभी तक इस मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है। मामले की जांच जारी है। 30 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि तीन नाबालिग पकड़े गए हैं। पुलिस ने अदालत को बताया था कि घटना में 8 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे, जिनमें से एक को गोली लगी थी।


 

New Delhi | [Court Bulletin] | The court has refused bail to 8 accused of communal violence on Hanuman Jayanti Shobha Yatra being taken out without permission in Jahangirpuri area of ​​Delhi. At the same time, while making a strong comment on the attitude of the Delhi Police, the court has said that in the incident of this riot, the police is seen standing in the dock. Permission was not taken to take out the procession during which this riot took place, but despite this the police was going along with this procession.

 

The court of Special Judge Gagandeep Singh, Rohini, has said in its order that the FIR of the police itself is telling that the local police which was headed by Inspector Rajiv Ranjan. At the same time, instead of stopping the procession being taken out without permission, the Deputy Commissioner of Police (Reserve) himself was walking with security, while it was his duty that he should stop there as soon as he got information about the illegal procession being taken out without permission. Was. Also, the crowd should have been removed from there, so that this incident could have been avoided.

 

The court, while directing to send a copy of this order to the police commissioner, said that prima facie the failure of the local police to stop the illegal procession in this case is visible. The fact that the permission was taken by senior police officers seems to have been sidelined.

 

The court said that the responsibility of the concerned authorities in this regard needs to be fixed so that such incidents do not happen in future and are capable of preventing such incidents. The court also said that there should be an inquiry to fix the responsibility of the police for the incident.

 

It is to be known that the court was told by the police that on April 16, on the occasion of Hanuman Jayanti, permission was taken for two processions, while the third procession during which communal violence took place was not allowed. However, it was said from the police that he was also giving security to the third procession.

 

Witnesses are avoiding coming forward

 

Rejecting the bail plea of ​​eight accused of violence, the court said that according to the police, these accused are local miscreants, due to which people are not ready to come forward and testify. Even on the basis of video footage, those who were caught and those who were made witnesses. Those witnesses are also getting constant threats. Therefore, it is not proper to grant bail to the accused. The court also said that the charge sheet has not yet been filed in this case. The inspection of the matter is going on. 30 accused have been arrested, while three minors have been arrested. The police had told the court that eight policemen were injured in the incident, out of which one was shot.

 

 


Back to top button