.

जज ने पुलिस से कहा- गवाह को ‘स्वर्ग से पाताल तक’ खोजकर अदालत में लाओ jaj ne pulis se kaha- gavaah ko svarg se paataal tak khojakar adaalat mein lao

जयपुर | [कोर्ट बुलेटिन] | गवाह के हाजिर ना होने की वजह से हताश राजस्थान के बूंदी जिले के एक जज ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह 11 दिनों में गवाह को ‘स्वर्ग से पाताल’ तक खोजे, ताकि अदालत में 5 साल से अधिक वक्त से लंबित मामलों की सुनवाई पूरी हो सके। जज का यह आदेश सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

केशोरईपाटन के सिविल और न्यायिक दंडाधिकारी विकास नेहरा ने बीते 20 जून को यह आदेश दिया है। कापरेन पुलिस को दिए गए निर्देश में उन्होंने कहा है कि एएसआई भगवान सिंह को ‘स्वर्ग से पाताल लोक तक’ तलाश करके 5 जुलाई को अगली तारीख पर पेश करना सुनिश्चित किया जाए।

 

कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे ASI

 

दरअसल, यह आदेश केशोरायपाटन के सिविल कोर्ट में लंबित 6 मामलों से जुड़ा है। इन मामलों की जांच करने वाले एएसआई भगवान सिंह को अभियोजन पक्ष की ओर से अंतिम गवाह के रूप में अदालत में पेश होना था लेकिन बार-बार तलब करने के बाद भी वह पेश नहीं हुए। इस वजह से अदालत इन मामलों का निपटारा नहीं कर पाई। ये सभी मामले 5 साल से अधिक पुराने हैं।

 

राजस्थान में इतने केस पेंडिंग

 

आपको बता दें कि राजस्थान हाई कोर्ट ने हाल ही में निचली अदालतों को लंबित मामलों को कम करने के लिए 5 से 10 साल के मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया था लेकिन इन मामलों में अदालत अभियोजन पक्ष के प्रमुख गवाह को सुने बिना किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाती है।

 

आंकड़ों के मुताबिक 31 दिसंबर 2020 तक राजस्थान की अधीनस्थ अदालतों में लंबित करीब 4.25 लाख मामले 5 साल से ज्यादा पुराने हैं। इनमें से 82,221 मामले 10 साल से लंबित हैं। शेष 3,43,209 मामले 5 साल से लंबित हैं। इनमें से 1,18,508 मामले दीवानी से संबंधित हैं और 3,06,922 मामले आपराधिक हैं।

 

 

 

The judge told the police – find the witness ‘from heaven to Hades’ and bring it to the court

 

 

Jaipur | [Court Bulletin] | Frustrated over the non-appearance of the witness, a judge in Rajasthan’s Bundi district has directed the police to trace the witness from ‘Swarg to Patal’ in 11 days, so that the court will hear the cases pending for more than five years. Can be completed This order of the judge is becoming quite viral on social media.

 

Vikas Nehra, Civil and Judicial Magistrate, Keshoraipatan, gave this order on June 20. In the instructions given to Kapren police, he has said that ASI Bhagwan Singh should be searched ‘Swarg to Patal Lok’ and ensure to present him on the next date on July 5.

 

 ASI was not appearing in court

 

Actually, this order is related to 6 cases pending in the civil court of Keshoraipatan. ASI Bhagwan Singh, who was investigating these cases, was to appear in the court as the last witness for the prosecution but he did not appear even after repeated summons. Because of this the court could not dispose of these cases. All these cases are more than 5 years old.

 

 so many cases pending in rajasthan

 

Let us tell you that the Rajasthan High Court recently directed the lower courts to dispose of the cases of 5 to 10 years at the earliest to reduce the pendency but in these cases the court without hearing the main prosecution witness. Unable to reach the result.

 

According to the data, as on December 31, 2020, about 4.25 lakh cases pending in the subordinate courts of Rajasthan are more than 5 years old. Of these, 82,221 cases are pending for 10 years. The remaining 3,43,209 cases are pending for 5 years. Of these, 1,18,508 cases are civil related and 3,06,922 cases are criminal.

 

 

 

दिल्ली में कोरोना बेकाबू, एक सप्ताह में 70 प्रतिशत बढ़े कंटेनमेंट जोन dillee mein korona bekaaboo, ek saptaah mein 70 pratishat badhe kantenament jon

 

 


Back to top button