.

Court News : मनचले ने बच्ची के होंठ पर 100 रुपये का नोट फेरा; बोला- ‘क्यों खा रही हो इतना भाव’… कोर्ट ने माना, यौन उत्पीड़न… अदालत ने 1 साल के लिए भेजा जेल | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Court News : बॉम्बे | [कोर्ट बुलेटिन] | Manchale hurled a 100 rupee note on the girl’s lips; Said- ‘Why are you eating so much emotion’… Court agreed, sexual harassment… Court sent to jail for 1 year.

 

Online bulletin dot in : नाबालिग मार्केट जा रही थी। एक शख्स ने उसे रोका और उसके साथ अभद्रता की. उसके होंठ पर नोट फेरा। कहा कि इतना भाव क्यों खा रही है? नाबालिग के साथ अभद्रता करने वाले शख्स को विशेष पॉक्सो एक्ट अदालत ने एक साल की कैद की सजा सुनाई है. पुलिस ने इस केस में शख्स को नाबालिग का शील भंग करना और उसका यौन उत्पीड़न करने का दोषी पाया. मामला मुंबई का है। (Court News)

 

शख्स ने एक नाबालिग के होठों पर 100 रुपये का नोट घुमाते हुए कहा था, ‘मैं तुझे लाइक करता हूं. तू इतना भाव क्यों खा रही है’? 16 वर्षीय किशोरी ने कोर्ट को बताया कि 13 जुलाई 2017 की रात 8 बजे वह अपनी पड़ोसी के साथ बाजार गई थी. 

 

वहां एक शख्स ने उसका पीछा किया. रास्ते में उसे रोका और उसके पास आया. शख्स ने उसके होठों पर 100 रुपये का नोट घुमाया. आरोपी कॉलेज जाते समय उसका पीछा करता था. सीटी बजाता और कॉमेंट पास करता.(Court News)

 

नाबालिग ने बताया कि जब उसने गुस्से में आरोपी की तरफ देखा तो उसने कहा ‘तू ऐसे क्यों कर रही है, इतना भाव क्यों खा रही है’. उसके बाद मां-बेटी थाने पहुंचीं और शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. यहां तक कि उसे और उसकी मां को चाकू मारने की धमकी भी दी थी.

 

32 साल के दोषी को सजा सुनाते हुए अदालत ने इस बात को ध्यान में रखा कि उसका परिवार उस पर निर्भर था और उसकी मां कैंसर की मरीज है. विशेष न्यायाधीश एससी जाधव ने कहा की यह अदालत का कर्तव्य है कि वह अपराध की गंभीरता और सजा की मांग को देखते हुए उचित सजा दे.(Court News)

 

 ये खबर भी पढ़ें:

JOB 2023: रोजगार मेला, 430 पदों पर की जाएगी भर्ती… 8वीं पास से लेकर स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों के लिए नौकरी का मौका… ऐसे करें अप्लाई | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button