.

दारोगा भर्ती परीक्षा: 2 घंटे का पेपर मिनटों में किया हल; 4 गिरफ्तार daaroga bhartee pareeksha: 2 ghante ka pepar minaton mein kiya hal; 4 giraphtaar

आगरा | [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | ताजनगरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नवंबर 2021 में हुई दारोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में 4 अभ्यर्थियों की रफ्तार देख अधिकारी भी हैरान रह गए। मुश्किल से मुश्किल प्रश्न को हल करने में इन अभ्यर्थियों ने मात्र 1 सेकेंड का समय लगाया लेकिन उन्हें नहीं पता था कि कंप्यूटर में ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम लगा हुआ है। जांच के दौरान वे चारों अभ्यर्थी फंस गए। भर्ती बोर्ड के निर्देश पर आगरा के शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

जानकारी के अनसुार, दारोगा भर्ती की यह परीक्षा नवंबर 2021 में हुई थी और गिरफ्तार हुए चारों आरोपी उस परीक्षा को देने के लिए बैठे थे। एग्जाम के बाद जब चेकिंग हुई तो पता चला कि इन चारों आरोपियों ने हर एक प्रश्न को हल करने में मात्र एक सेकेंड का समय लिया। संदेह होने पर मामले की जांच शुरू हुई और चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

 

एसपी सिटी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑनलाइन परीक्षा में असामान्य रूप से प्रश्नों को बहुत कम समय में हल करने का मामला सामने आया था। कुछ अभ्यर्थियों के नकल और कंप्यूटर डिवाइस का प्रयोग करने की आशंका थी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के सचिव अपर पुलिस अधीक्षक हफीजुरहमान ने मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम और 66 आईटी एक्ट में लिखा गया।

 

मुकमदे में ये किए गए नामजद

 

मुकदमे में लव कुमार शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, अंकित हुडा, संदीप, गाजियाबाद के आधुनिक इंजीनियरिंग कॉलेज के व्यवस्थापक गौरव शर्मा, आगरा के आरवी ऑनलाइन सेंटर के व्यवस्थापक दुष्यंत शर्मा और अलीगढ़ के द्रोणा इंटरनेशनल स्कूल के व्यवस्थापक धर्मेंद्र गुर्जर को नामजद किया। बुधवार को पुलिस ने अंकित, संदीप, लव कुमार शर्मा और वेद प्रकाश शर्मा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

 

ये भेजे गए हैं जेल

 

अंकित हुडा (भारत कॉलोनी, रोहतक, हरियाणा), संदीप (गांव भड़ाना, बुलंदशहर), लव कुमार शर्मा (कालूपुरा, गौतम बुद्धनगर) व वेद प्रकाश शर्मा ( मोहल्ला लक्ष्मी बाई नगर, गौतम बुधनगर)।

 

जांच में यह हुआ खुलासा

 

  1. – आरोपी वेद प्रकाश शर्मा ने द्रोणा इंटर कॉलेज, अलीगढ़ में तृतीय पाली में शाम चार से छह बजे के बीच परीक्षा दी थी। चार बजे परीक्षा शुरू हुई। आरोपित ने 4:01 से शुरू होकर 59 सेकंड में 18 प्रश्नों का जवाब दिया। प्रश्न सामान्य हिंदी के थे। इसके बाद 4:02 पर करीब 59 सेकंड में 45 प्रश्नों का उत्तर दिया। 40 प्रश्न सामान्य ज्ञान और 4 प्रश्न गणित के थे। 4:05 से शुरू होकर 59 सेकंड में 46 प्रश्नों के उत्तर दिए गए। 4:06 पर भी शुरू होकर 59 सेकंड में 60 प्रश्न हल किए गए। लगभग एक सेकंड में एक प्रश्न हल किया। 
  2. – आरोपी संदीप ने 22 नवंबर को आरबी ऑनलाइन सेंटर, अलीगढ़ में द्वितीय पाली में परीक्षा दी थी। 12:30 बजे परीक्षा प्रारंभ की। 12:49 बजे से शुरू होकर 59 सेकंड में 40 प्रश्नों का जवाब दिया। 12:50 बजे पर शुरू होकर तकरीबन 59 सेकंड में 39 प्रश्नों का उत्तर दिया। 
  3. – लव कुमार शर्मा ने 20 नवंबर 2021 को द्रोणा इंटर कॉलेज, अलीगढ़ में द्वितीय पाली में परीक्षा दी थी। 12:30 बजे परीक्षा शुरू करने के बाद 1:17 बजे से 59 सेकंड में 17 प्रश्नों का जवाब दिया। जो गणित के थे। उसके बाद 1:19 बजे पर करीब 59 सेकंड में 16 प्रश्नों का उत्तर दिया। 
  4. – अंकित हुड्डा ने 23 नवंबर 2021 को आधुनिक इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद में तृतीय पाली में परीक्षा दी थी। 4:00 बजे परीक्षा प्रारंभ की गई। 4:55 बजे से 59 सेकंड में 18 प्रश्नों का जवाब दिया।

 

 

Inspector Recruitment Exam: 2 Hour Paper Solved in Minutes; 4 arrested

 

Agra | [Uttar Pradesh Bulletin] | A surprising case has come to light from Tajnagri. The officials were also surprised to see the speed of 4 candidates in the online examination of Inspector Recruitment held here in November 2021. These candidates took only 1 second to solve the most difficult question but they did not know that the online tracking system is installed in the computer. During the investigation, all the four candidates got trapped. On the instructions of the Recruitment Board, a case was registered at Shahganj police station in Agra, after which the police arrested the four accused.

 

According to the information, this examination of Inspector Recruitment was held in November 2021 and the four arrested accused were sitting to give that examination. After the examination, when checking was done, it was found that these four accused took only one second to solve each question. On suspicion, the investigation of the case started and the four accused came in the custody of the police.

 

SP City said that in the online examination of Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board, unusually a case of solving questions in very less time had come to the fore. There were apprehensions of some candidates copying and using computer devices. Additional superintendent of police Hafizur Rahman, secretary of the Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board, filed a case. The case was written in fraud, criminal conspiracy, Uttar Pradesh Public Examination Act and 66 IT Act.

 

These were named in the case

 

In the lawsuit, Luv Kumar Sharma, Ved Prakash Sharma, Ankit Hooda, Sandeep, administrator of Modern Engineering College, Ghaziabad, Gaurav Sharma, administrator of RV Online Center in Agra, Dushyant Sharma and administrator of Drona International School in Aligarh, Dharmendra Gurjar have been named. On Wednesday, the police arrested Ankit, Sandeep, Luv Kumar Sharma and Ved Prakash Sharma and sent them to jail.

 

 They have been sent to jail

 

Ankit Hooda (Bharat Colony, Rohtak, Haryana), Sandeep (Village Bhadana, Bulandshahr), Luv Kumar Sharma (Kalupura, Gautam Budhnagar) and Ved Prakash Sharma (Mohalla Laxmi Bai Nagar, Gautam Budhnagar).

 

It was revealed in the investigation

 

  1.  – The accused Ved Prakash Sharma had given the examination in the third shift in Drona Inter College, Aligarh between four and six in the evening. The exam started at four o’clock. The accused answered 18 questions in 59 seconds starting from 4:01. The questions were of General Hindi. After this, 45 questions were answered in about 59 seconds at 4:02. 40 questions were from General Knowledge and 4 questions from Mathematics. Starting from 4:05, 46 questions were answered in 59 seconds. Starting at 4:06, 60 questions were solved in 59 seconds. Solved a question in about a second.
  2.  Accused Sandeep had appeared in the second shift on 22nd November at RB Online Centre, Aligarh. Started the exam at 12:30. Answered 40 questions in 59 seconds starting at 12:49. Answered 39 questions in about 59 seconds starting at 12:50 am.
  3.  – Luv Kumar Sharma appeared in the second shift on 20 November 2021 at Drona Inter College, Aligarh. Answered 17 questions in 59 seconds from 1:17 hrs after starting the exam at 12:30. those of mathematics. After that at 1:19 pm, 16 questions were answered in about 59 seconds.
  4.  Ankit Hooda appeared in the third shift on 23 November 2021 at Modern Engineering College, Ghaziabad. The exam was started at 4:00 PM. Answered 18 questions in 59 seconds from 4:55 pm.

 

 

बाबरी मस्जिद घटना है Laal Singh Chaddha का अहम हिस्सा baabaree masjid ghatana hai laal singh chhaddh ka aham hissa

 


Back to top button