रेस्टोरेंट में खाना खाने गए परिवार को परोसा गया मरा हुआ चूहा, फिर जो हुआ…- देखे वीडियो | Dead Rat On Plate
Dead Rat On Plate : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | A shocking video has just surfaced on the internet. The video is related to a family that reached a famous dhaba to have a special dinner. Chicken curry was ordered at the dhaba. Within no time the order came on the table and the family started eating. But only then something was seen in the dish that everyone’s senses flew away.(Dead Rat On Plate)
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : इन्टरनेट पर अभी एक हिला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो एक फैमिली से जुड़ा है जो स्पेशल डिनर करने एक मशहूर ढाबे पर पहुंची. ढाबे में चिकन करी का ऑर्डर दिया गया. कुछ ही देर में ऑर्डर टेबल पर आ गया और फैमिली ने खाना भी शुरू कर दिया. मगर तभी डिश में ऐसा कुछ नजर आया कि सभी के होश उड़ गए. (Dead Rat On Plate)
चिकन करी में निकला मरा हुआ चूहा
दरअसल जैसे ही चिकन करी की डिश में स्पून डाली हिला देने वाला नजारा दिखाई दिया. डिश में चिकन के पीस के साथ मरा हुआ चूहा भी पड़ा हुआ था. पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है. इसमें देख सकते हैं कि चिकन पीस के अलावा प्लेट में कुछ अजीब सा नजर आने पर जैसे ही स्पून से उसे ऊपर उठाया गया. साफ पता चल गया कि वो अजीब चीज कुछ और नहीं बल्कि एक मरा हुआ चूहा था. (Dead Rat On Plate)
पंजाब के लुधिया की है घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना पंजाब के लुधियाना में मशहूर प्रकाश ढाबे की है, जहां चिकन करी में मरा हुआ चूहा भी परोस दिया गया. बताया गया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं आरोप ये भी है कि ढाबे के मालिक ने फूड इंस्पेक्टर को रिश्वत देकर खुद को बचा लिया. (Dead Rat On Plate)
यहां देखें वायरल वीडियो-
Parkash dhaba Ludhiana. India Serve rat in chicken curry. Restaurant owner bribe the food inspector and go free??? Very poor standards in Kitchen of many Indian restaurants. Be aware . pic.twitter.com/chIV59tbq5
— NC (@NrIndiapolo) July 3, 2023
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Dead Rat On Plate)
ये खबर भी पढ़ें: