.

कोबरा के साथ कर रहा था मौत का नाच, डसे जाने के कुछ मिनट में निकल गई जान l Onlinebulletin

नई दिल्ली l असम के काछर जिले के ढोलाई राजनगर इलाके के बिश्नुपुर गांव का रहने वाला रघुनंदन अपने खेत पर काम कर रहा था तभी किसी ने बताया कि धान के खेत में सांप घूम रहा है। इस पर रघुनंदन ने वहां जाकर देखा तो वो एक बहुत बड़ा किंग कोबरा था। रघुनंदन ने उसको पकड़ने की कोशिश की तो सांप ने वहां से भागने में ही बेहतरी समझी।

अपनी मौत को खुद बुलाने किसे कहते हैं वो असम में हुई एक घटना साबित करती है। यहां पर 60 साल के एक बुजुर्ग की सांप काटने से मौत हो गई। सांप भी कोई ऐसा वैसा नहीं बलकि सांपों का राजा कहे जाने वाले किंग कोबरा । ये घटना असम के कछार जिले की है।

 

सांप ने वहां से भागने की काफी कोशिश की लेकिन रघुनंदन ने उसे पकड़ ही लिया। सांप को पकड़ने के बाद रघुनंदन उसे गांव में ले आया और सांप के साथ करतब करने लगा। कभी वो सांप को गले में लपेटता तो कभी उसे कंधों पर लादने लगता। सांप को देखने के लिए गांववालों की भीड़ लग गई। रघुनंदन सांप के सिर पर बार-बार थपकियां दे रहा था जिसकी वजह से सांप बहुत ज्यादा चिढ़ गया।

 

रघुनंदन ने किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांप को भी बेहद लापरवाही से पकड़ रखा था। रघुनंदन सांप को लेकर नाच रहा था, करतब दिखा रहा था और लोग उसका वीडियो बनाने में लगे थे। अचानक सांप का सिर रघुनंदन के हाथ से छूट गया और किंग कोबरा ने उसे डस लिया।

 

डसे जाने के बाद सांप वहां से छूटकर भाग गया। सांप काटने के बाद रघुनंदन जमीन पर गिर गया लेकिन गांववाले उसे अस्पताल ले जाने के बजाय ओझा के आने का इंतजार करने लगे।

 

उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था रघुनंदन को उस सांप ने काटा है जिसका जहर किसी हाथी की जान भी बड़ी आसानी से ले सकता है। ये भी कहा जा रहा है कि रघुनंदन ने जब सांप को पकड़ा था तो वो नशे में था। नशे की हालत के चलते ही वो किंग कोबरा के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।

 

आपको यहां बताते चलें कि किंग कोबरा दुनिया का सबसे खतरनाक सांप है। इसके जहर का एंटी वैनम भारत में मौजूद ही नहीं है। ऐसे बहुत कम बार हुआ है जब किंग कोबरा ने किसी इंसान को डसा हो। देश भर में किंग कोबरा के इंसानों के डसने के 4 से 5 मामले सामने आए हैं। उत्तर-पूर्व भारत में ये पहला मामला है जब किंग कोबरा ने किसी इंसान को डसा हो।

 

किंग कोबरा बेहद शर्मीले किस्म के होते हैं और वो ज्यादा से ज्यादा इंसानों से दूर रहने की कोशिश करते हैं। किंग कोबरा केवल सांप ही खाते हैं और धान के खेत में वो दूसरे सांपों की तलाश में आते हैं जो चूहों को खाने के लिए धान के खेत में आते हैं।


Back to top button