.

डेनमार्क की धरती से बोले पीएम मोदी, भाषा कोई भी हो… हमारे दिल में बसता है वसुधैव कुटुंबकम denamaark kee dharatee se bole peeem modee, bhaasha koee bhee ho… hamaare dil mein basata hai vasudhaiv kutumbakam

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | अपने आधिकारिक यूरोप दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी के बाद अब अपने दूसरे पड़ाव पर डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन पहुंच गए हैं। जर्मनी की तरह डेनमार्क में भी पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा पहनावा, खान पान भले ही अलग-अलग हों, लेकिन हमारी वैल्यू एक जैसी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी भाषा कोई भी हो, हमारे दिल में वसुधैव कुटुंबकम बसता है।

 

दरअसल, डेनमार्क की धरती से पीएम मोदी ने भाषा और वसुधैव कुटुंबकम को लेकर जो कहा वह दुनियाभर के लोगों के साथ-साथ भारत में भी लोगों को एक संदेश है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में पिछले दिनों भाषाई बहस ने जन्म ले लिया था। कुछ सेलेब्स हिंदी और दक्षिण की भाषाओं को लेकर बहस में पड़ गए थे। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि दुनिया को तबाह करने में हिंदुस्तानियों की कभी कोई भूमिका नहीं है।

 

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए कोपेनहेगन के सभागार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। पीएम ने भाषण के दौरान डेनमार्क की प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन का भी आभार जताया।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि लाइफ यानी लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट को प्रमोट करने का समय की सबसे बड़ी मांग है। इसके लिए यूज ऐंड थ्रो वाले माइंडसेट से बाहर निकलना होगा। उन्होंने कहा कि भारत के पास स्केल और स्पीड के साथ शेयर ऐंड केयर की भी वैल्यूज हैं।

 

दुनिया को संदेश देते हुए पीएम ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों से निपने के लिए भारत की क्षमता में निवेश करना पूरी दुनिया के हित में है। आज भारत जो कुछ भी हासिल कर रहा है, वो उपलब्धि सिर्फ भारत की नहीं है, बल्कि वो करीब वन-फिफ्थ ह्यूमेनिटी की उपलब्धि है।

 

कल्पना कीजिए कि अगर भारत में हम वैक्सीनेशन को हर परिवार तक नहीं पहुंचा पाते, तो उसका दुनिया पर क्या असर होता? सबसे बड़ी बात ये है कि आज जो भी नया यूजर जुड़ रहा है, वो भारत के गांव से है। इसने भारत के गांव और गरीब को तो सशक्त किया ही है, बहुत बड़े डिजिटल मार्केट का गेट खोल दिया है।

 

बता दें कि पीएम मोदी ने कोपेनहेगन में मेजबान प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन के साथ भारत-डेनमार्क व्यापार मंच की बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में दोनों देशों के कंपनी जगत के प्रतिनिधि शामिल थे। बैठक में डेनमार्क के युवराज फ्रेडरिक भी मौजूद थे। इसके अलावा पीएम मोदी डेनमार्क के अन्य कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

 

New Delhi | [National Bulletin] | Prime Minister Narendra Modi, who has gone on his official Europe tour, has now reached Copenhagen, the capital of Denmark, on his second stop after Germany. Like Germany, PM Modi addressed people of Indian origin in Denmark too. PM Modi said that our clothes, food habits may be different, but our values ​​are the same. He also said that whatever be our language, Vasudhaiva Kutumbakam resides in our heart.

 

In fact, what PM Modi said from the land of Denmark regarding the language and Vasudhaiv Kutumbakam is a message to the people of the world as well as to the people in India. This is because linguistic debate had taken birth in India in the past. Some celebs got into a debate about Hindi and the languages ​​of the South. PM Modi also said that Indians have never had any role in destroying the world.

 

Earlier, to hear Prime Minister Modi, a large number of people were present in the auditorium of Copenhagen and were raising Modi-Modi slogans. The PM also thanked the Danish Prime Minister Fredriksson during the speech.

 

The Prime Minister said that the biggest demand of the time is to promote Life i.e. Lifestyle for Environment. For this, one has to come out of the mindset of use and throw. He said that India has the value of share and care along with scale and speed.

 

Giving a message to the world, the PM said that it is in the interest of the whole world to invest in India’s capacity to meet global challenges. Whatever India is achieving today, that achievement is not only of India, but it is almost the achievement of one-fifth humanity.

 

Imagine if in India we could not make vaccination reach every family, what would be its effect on the world? The biggest thing is that every new user who is joining today is from the village of India. It has not only empowered the villages and poor of India, it has opened the gate of a very big digital market.

 

Let us inform that PM Modi addressed the India-Denmark Business Forum meeting with host Prime Minister Mette Frederiksen in Copenhagen. Representatives of the corporate world of both the countries were present in this meeting. Prince Frederik of Denmark was also present in the meeting. Apart from this, PM Modi will also attend many other programs in Denmark.

 


Back to top button