.

62 साल के बुजुर्ग के प्यार में पड़ी 18 साल की नवजवान लड़की, दुपट्टा बना प्यार का जरिया, दिलचस्प है लव स्टोरी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

डेस्क बुलेटिन | 18 year old young girl fell in love with 62 year old man, dupatta became a source of love, interesting love story

 

प्यार में ना उम्र देखी जाती है और न ही जाति का बंधन होता है. कहते है प्यार करने वाले न तो उम्र देखते और न ही कोई बंधन। कुछ ऐसी ही दिलचस्प लव स्टोरी इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जिसमें 62 साल के बुजुर्ग पर 18 साल की युवती फिदा हो गई। उनकी लव स्टोरी को पढ़कर युवा तपका तो मानों माथा पीट रहा हों। तो वही इंटरनेट इस वीडियों में जमकर कमेंट आ रहे है और बुजूर्ग से इश्क मंत्र पूछे जा रहे है।

 

40 वर्ष छोटी उम्र की है प्रेमिका

 

जिस बुजूर्ग की लवस्टोरी इंटरनेट पर वायरल हो रही है, उसमें दोनो के उम्र में तकरीबन 40 वर्ष का फासला है। इसके बाद भी युवती, दादा जी पर फिदा है और दोनों अपना घर संसार बसा रहे है। पोती की उम्र वाली लड़की से बुजूर्ग का इश्क बेपनाह है।

 

दुपट्टा बना प्यार का जरिया

 

बदलते पहनावे के दौर में आज कम ही लड़किया दुपट्टे का उपयोग कर रही है, लेकिन दुपट्टा प्रेम रोग का एक बड़ा साधन रहा है। इसे फिल्मों में भी दुपट्टा को खूब महत्व दिया गया है। तो वही एक बार फिर बुजूर्ग की लव स्टोरी का जरिया दुपट्टा सामने आ रहा है।

 

युवती का कहना है कि उसे दुपट्टे का बड़ा शौक है, ये दुपट्टा रगने का काम करते है। वह अक्सर उनके पास दुपट्टा रंगवाने के लिए जाती थी, उसे गिफ्ट में वे दुपट्टा कई बार दिए है। उनके इस प्यार भरे अदाज से उसे भी प्यार हो गया।

पुजारी और चौकीदार को बेहोश कर सांई बाबा का एक किलो सोने से बना मुकुट ले उड़े चोर pujaaree aur chaukeedaar ko behosh kar saanee baaba ka ek kilo sone se bana mukut le ude chor
READ

 

अविवाहित है बुजूर्ग

 

बुजूर्ग का कहना है कि प्यार की कोई उम्र नही होती। वह अभी अविवाहित है। इस लड़की के जीवन में आने से उसका घर और जीवन दोनों गुलजार है। तो वही इस वीडियो के पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री का हुआ प्रमोशन… दादा बन गए भूपेश बघेल काका… बहू ने दिया पुत्र को जन्म… सीएम के घर जश्न का माहौल… देखें तस्वीरें और वीडियो | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button