.

ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया था ढोंगी और झूठा, मांगी माफी l ऑनलाइन बुलेटिन

नई दिल्ली l (नेशनल बुलेटिन) l ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बार्नबी जॉयस ने पीएम स्कॉट मॉरिसन को ढोंगी और झूठा कहने के लिए मीडिया का सामने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा है कि मॉरिसन ने मेरे इस्तीफा देने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। मॉरिसन ने एक बयान में कहा कि उन्होंने जॉयस को माफ कर दिया है, लेकिन हुआ क्या था?

 

लीक हुए एक मेसेज में जॉयस ने कहा था कि उन्होंने मॉरिसन पर कभी भरोसा नहीं किया। वह ढोंगी और झूठा है और यह मैंने लंबे वक्त से गौर किया है। अब जॉयस ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं पीएम से माफी मांगना चाहता हूं। मुझे ऐसा कभी नहीं करना चाहिए था। पीएम को लेकर मेरे विचार धारणाओं पर आधारित थे न कि आमने-सामने के कामकाजी संबंधों से। मैं अपने कहे के लिए माफी मांगता हूं।

 

स्कॉट मॉरिसन सरकार की गिर रही रेटिंग

 

जॉयस के इस कमेंट से स्कॉट मॉरिसन की राजनीतिक स्थिति और हिल गई। बता दें कि मई 2022 में ऑस्ट्रेलिया में चुनाव होने को हैं और उससे पहले मॉरिसन पर इस तरह के आरोप चुनाव नतीजों को प्रभावित कर सकते थे। हाल के महीनों में कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट सहित कई और कारणों की वजह से स्कॉट मॉरिसन सरकार की रेटिंग में गिरावट देखी गई है।

 

स्कॉट मॉरिसन ने क्या कहा है?

 

स्कॉट मॉरिसन ने पूरे मामले को लेकर कहा है कि वक्त के साथ रिश्ते बदलते हैं। नेता भी इंसान हैं। हम सभी में अपनी कमजोरियां हैं। हममें से कोई भी पूर्ण नहीं है। बता दें कि जॉयस 2021 में नेशनल पार्टी के नेता के रूप में उप प्रधानमंत्री बने थे। उन्हें मॉरिसन ने नहीं नियुक्त किया था।


Back to top button