.

बिल्ला नंबर 786 साबित हुआ मोबाइल, पिस्टल से निकली गोली और बच गई जान l Onlinebulletin

नई दिल्ली l ब्राजील का रहने वाला एक शख्स रास्ते से गुजर रहा था कि अचानक उस पर बदमाशों ने धावा बोल दिया और उससे लूटपाट करने की कोशिश करने लगे। इस आदमी ने लूटपाट का विरोध किया और बदमाशों की गिरफ्त से छूटकर भागने लगा।

 

अचानक बदमाशों ने भागते शख्स पर गोली चला दी। वारदात का शिकार बने इस शख्स की पैंट की पिछली जेब में मोटो g5 मॉडल का मोबाइल फोन रखा हुआ था। पांच साल पुराने मोबाइल के चलते उस शख्स की जान बच गई। ब्राजील में हुई इस वारदात के बारे में जिसने सुना वो हैरान रह गया। यहां पर इस शख्स की जेब में रखा मोबाइल फोन अमिताभ की फिल्म कुली का बिल्ला नंबर 786 साबित हुआ।

 

बदमाशों की पिस्टल से निकली गोली उस शख्स के पिछले हिस्से पर जाकर लगी। गनीमत यही रही कि वो गोली पिछली जेब में रखे मोबाइल से टकरा गई जिसकी वजह से गोली उस आदमी को नहीं लग पाई और उसे गोली चलने की वजह से मामूली चोटी आई।

 

मोबाइल फोन ने पिस्टल से निकली गोली को रोक लिया वर्ना ये गोली मोबाइल के मालिक के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती थी।

 

अपना इलाज कराने डॉक्टर के पास पहुंचे इस शख्स के मोबाइल की फोटो डॉक्टर ने लेकर वायरल कर दी। मोबाइल की स्क्रीन गोली की चोट से चकनाचूर हो गई थी लेकिन मोबाइल के पिछले हिस्से पर चढ़ा कवर ज्यों का त्यों था।

 

इस कवर पर हॉलीवुड की फिल्म हल्क की तस्वीर थी। मोटोरोला के मोटो g5 मॉडल के मोबाइल फोन की बॉडी काफी हैवी होती है जिसकी वजह से गोली उसे भेद नहीं पाई।

 

मोबाइल फोन से बची जान वाली खबर पूरे ब्राजील क्या दुनिया भर में वायरल हो गई है और उस मोबाइल की फोटो इंटरनेट पर मौजूद हैं। ब्राजील में क्राइम बेहद ज्यादा है। खासतौर पर वहां काम करने वाले गैंग मोबाइल फोन और कीमती चीजें लूटने का काम करते हैं।

 

ब्राजील घूमने आने वाले सैलानियों को खास चेतावनी दी जाती है कि अगर वो अपने होटल से बाहर निकले तो टैक्सी लेकर बाहर जाएं। ब्राजील की सड़कों पर ऐसा ही ना फिरें क्योंकि अगर कोई सैलानी ऐसा करता है तो वो किसी भी वारदात का शिकार बन सकता है।


Back to top button