.

बेहतरीन ऑफर! आज ही घर ले आयें मात्र 2000 रुपये में ये शानदार स्कूटी | EV Scooter

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Due to the rising prices of petrol and diesel, the demand for electric scooters is increasing in the Indian market. This is the reason why people are waiting for three to four months to get their favorite scooter despite the waiting list.

EV Scooter

Online bulletin dot in : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम की वजह से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ रही है। यही वजह है कि वेटिंग होने के बावजूद लोग अपने पसंदीदा स्कूटर को लेने के तीन से चार माह तक इंतजार कर रहे हैं। ऐसा ही एक दमदार स्कूटर है Okinawa कंपनी का OKHI-90. (EV Scooter)

 

ऑफिस के लिए नहीं होंगे लेट और रास्ते में न ही खत्म होगी बैटरी

 

यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 160 KM तक चलता है। जिससे यह ऑफिस, कॉलेज, बाजार व इंटरस्टेट जाने के लिए बिलकुल मुफीद है। इतना ही नहीं इसकी टॉप स्पीड है 90 KMPH. चंद सेकंड में ही यह हवा से बातें करने लगता है। स्कूटर में 175 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस है जिससे स्कूटर के फिसलने का खतरा कम होता है। (EV Scooter)

 

सेफ्टी और पावर भी

 

स्कूटर के फ्रंट और रियल दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं। इसमें Assisted Braking System (ABS) सिस्टम है, जिससे इमरजेंसी में ब्रेक लगाने पर दोनों पहिए जाम हो जाते हैं। ऐसे में स्कूटर का हादसे या आगे वाले वाहन से भिड़ने का खतरा कम हो जाता है। यह स्कूटर 150 किलोग्राम तक वजन बेहद आसानी से लेकर चल सकता है जिससे घर के लिए मार्केट से सामान लाने में भी दिक्कत नहीं होगी। (EV Scooter)

 

पावरफुल है बैटरी

 

इसकी 3.6 kWh पावर की बैटरी है जो पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। Okinawa की वेबसाइट के मुताबिक मात्र 2000 रुपये इसकी डीलर प्री-बुकिंग कर रहे है। अधिक डिमांड होने के चलते इसकी तीन से चार माह की वेटिंग है। यह शुरूआती कीमत 1,86006 लाख रुपये एक्स शोरुम प्राइस में बाजार में उपलब्ध है। पैसे आसान किस्तों पर देने की सुविधा है। (EV Scooter)

 

यह फीचर्स बनाते हैं अलग

 

सीट की हाइट 803mm है जिससे कम हाइट वाले भी इसे आसानी से चला सकते हैं.

बैटरी वॉल्टेज इंफॉर्मेशन के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर है जिससे बैटरी डाउन होने से पहले पता लग जाता है.

कीलैस रिमोट है जिससे बिना चाबी लगाए स्टार्ट हो जाएगा और एलईडी लाइट हैं.

चार आकर्षक कलर ऑप्शन और ऑर्डर पर कस्टमाइज कराने का भी विकल्प है.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

दुर्ग के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूलों में बंपर भर्ती | Teacher Vacancy

 


Back to top button