.

पाक दूतावास के बाहर भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किया था निजी हमला | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने गुरुवार को सारी हदें पार करते हुए पीएम मोदी पर निजी हमला किया था। न्यू यॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिलावल ने कहा, ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है।’

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर निजी हमला करने को लेकर भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रही है। इससे पहले भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर पाक दूतावास के बाहर प्रदर्शन करने की बात कही थी।

 

सूर्या ने लिखा, “BJYM (भाजपा युवा मोर्चा) ने पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की PM मोदी के खिलाफ अरुचिकर और घटिया टिप्पणी की कड़ी निंदा की। जिस देश का एकमात्र निर्यात आतंकवाद है, उससे इससे बेहतर कुछ भी उम्मीद नहीं की जा सकती। हम आज पाक दूतावास, नई दिल्ली के पास विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे।”

 

 

पाक मंत्री ने पीएम मोदी पर की थी बेहूदा टिप्पणी

 

बिलावल ने विदेश मंत्री जयशंकर के एक बयान पर ये बेहूदा टिप्पणी की। जयशंकर ने कहा UNSC में कहा था कि पाकिस्तान वही देश है जिसने 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह दी थी। इस पर एक सवाल के जवाब में प्रेस से बात करते हुए बिलावल ने कहा, “मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था। पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर आरोप लगाते हुए भुट्टो ने कहा कि दोनों भारत के नहीं, RSS के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं।”

जहां होता था मुसलमान-हिंदू, उस कैराना से अब 'लाउडस्पीकर का पलायन', बना देशभर के लिए मिसाल | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

 

ये भी पढ़ें:

मन ही सब कुछ है, आपको क्या लगता है आप क्या बनेंगे | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button