.

बीपीएससी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन आमंत्रित | newsforum

नई दिल्ली | बिहार लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के पद पर भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 55 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों को भरने के लिए 2 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अब उम्मीदवार 5 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 1 अप्रैल 2021 आवेदन करने की आखिरी तारीख है। इन पदों के लिए वेतनमान -53100 से 167800 है।

 

यह है उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा

 

21 से 37 साल आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है। राज्य के ओबीसी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और एससी, एसटी पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

 

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

 

इन पदों के लिए चयन पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा, इसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा। प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी और इसमें 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा 300 अंकों की होगी और इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू 150 अंकों का होगा।

School Admission Rule : केंद्र सरकार ने स्कूल में दाख‍िले का बदला नियम ! जानें एडमिशन से जुड़े अहम बदलाव, शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों को जारी किए ये निर्देश | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

Related Articles

Back to top button