.

होंडा एक्टिवा 6G मात्र 9000 देकर ले आएं घर | New Honda Activa Scooter

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Honda Activa 6G can be taken home by paying only 9000, know the features and how much EMI will be made. There is mention of buying a scooter and it cannot happen that the name of Honda Activa does not come up. The second name of the scooter has become Activa among the people. In such a situation, the company is also not lagging behind and continues to offer scooters of the best technology to the people. Due to its great design, strong built and better features, Honda Activa is the first choice of youth as well as office goers.

 

Online bulletin dot in : होंडा एक्टिवा 6G मात्र 9000 देकर घर ले जाए, जानिए फीचर्स और EMI कितनी बनेगी. स्कूटर खरीदने का जिक्र हो और होंडा एक्टिवा का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता. लोगों के बीच स्कूटर का दूसरा नाम ही एक्टिवा हो गया है. ऐसे में कंपनी भी पीछे नहीं है और लोगों के लिए बेहतरीन टेक्नोलॉजी के स्कूटर ऑफर करती रहती है.

New Honda Activa Scooter

अपने शानदार डिजाइन, स्ट्रॉन्‍ग बिल्ट और बेहतर फीचर्स के चलते होंडा एक्टिवा यूथ के साथ ही ऑफिस गोअर्स की भी पहली पसंद हैं. वहीं बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए अब होंडा ने एक्‍टिवा के माइलेज को और भी बढ़ा दिया है और स्‍कूटर की 6th जनरेशन में हाईब्रिड टेक्नोलॉजी को इंट्रोड्यूस किया है. (New Honda Activa Scooter)

 

Honda Activa 6G H-Smart के नाम से जनवरी 2023 में लॉन्च हुए इस स्कूटर को चलाने का खर्च दो रुपये प्रति किमी. से भी कम आता है. स्कूटर के माइलेज की बात की जाए तो ये 53 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

 

दमदार इंजन

 

होंडा एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट में 109.5 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जो 7.48 पीएस की पावर और 8.90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. होंडा ने इस स्कूटर में माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो इसकी पावर को एन्हेंस करने के साथ ही पिकअप और माइलेज को भी काफी बढ़ा देती है. (New Honda Activa Scooter)

 

9 हजार में ले आएं घर

 

होंडा के इस शानदार स्कूटर के यदि आप भी मालिक बनना चाहते हैं तो इस पर बेहतरीन फाइनेंस स्कीम मौजूद है. स्कूटर की शुरुआती कीमत 80537 रुपये है. इसके लिए आपको 9 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा और बाकि अमाउंट पर लोन मिल जाएगा. जिसकी 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर पर ईएमआई सिर्फ 2490 रुपये आएगी. हालांकि लोन पूरी तरह से फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन की शर्तों के आधार पर किया जाएगा. (New Honda Activa Scooter)

 

स्कूटर में फीचर्स भी शानदार दिए गए हैं. इसके साथ आपको स्मार्ट की का ऑप्‍शन मिलता है. जिससे आप रिमोट के जरिए स्कूटर को लॉक अनलॉक और स्टार्ट कर सकते हैं. साथ ही मोबाइल चार्जिंग, ट्यूबलेस टायर्स और सिंगल ब्रॉड सीट इसको एक आरामदायक सवारी बनाते हैं. (New Honda Activa Scooter)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

महज 2 हजार में घर ले आएं भारत का सबसे सस्ता पोर्टेबल फ्रिज | Portable Fridge

 


Back to top button