.

C Voter Survey: राहुल गांधी के चुनाव प्रचार से बदलेगी गुजरात की हवा? जानें क्या है जनता का मूड | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

अहमदाबाद | [ गुजरात बुलेटिन ] | Gujarat Opinion poll: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक दिसंबर को पहले फेज के लिए वोटिंग होनी है। इसके लिए 29 नवंबर को प्रचार का शोर थम जाएगा। ऐसे में एबीपी-सी वोटर के सर्वे किया है। सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि राहुल गांधी के चुनाव प्रचार से गुजरात पर कितना असर पड़ेगा?

 

सर्वे के मुताबिक, 41 फीसदी लोगों ने कहा कि राहुल के प्रचार से गुजरात की हवा बदलेगी। वहीं, 59 फीसदी लोगों ने माना कि राहुल के प्रचार से गुजरात की नहीं हवा बदलेगी।  

 

गुजरात में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद 21 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार दो रैलियों को संबोधित किया। भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने के बाद यह उनका पहला राजनीतिक कार्यक्रम था।

 

गुजरात में अपनी पहली चुनावी रैली में गांधी ने सूरत जिले के महुवा में आदिवासियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वे देश के पहले मालिक हैं और दावा किया कि भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) उनके अधिकारों को छीनने के लिए काम कर रही है।

 

गांधी ने कहा था, ”वे आपको वनवासी कहते हैं। वे यह नहीं कहते कि आप भारत के पहले मालिक हैं, बल्कि यह कहते हैं कि आप जंगल में रहते हैं। आपको फर्क दिखता है? इसका मतलब है कि वे नहीं चाहते कि आप शहरों में रहें, वे नहीं चाहते कि आपके बच्चे इंजीनियर बनें, डॉक्टर बनें, विमान उड़ाना सीखें, अंग्रेजी बोलें।”

 

बता दें कि गांधी ने कहा कि देश की एकता के लिए आयोजित ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान  उन्होंने किसानों, युवाओं और आदिवासी समुदाय के लोगों की समस्याएं सुनकर उनके दर्द को महसूस किया।

 

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा तथा मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी। पहले चरण में कच्‍छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर-सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड़ जिलों की 89 सीट पर मतदान होना है। इस चरण में कुल 788 प्रत्याशी मैदान में हैं।

 

उल्लेखनीय है कि भाजपा पिछले 27 साल से राज्य की सत्ता में है। वह लगातार सातवां विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अपनी ताकत लगा रही है। इस बार उसका मुकाबला कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी के साथ भी है, जो पूरे दमखम के साथ इस बार चुनावी मैदान में है।

 

ये भी पढ़ें:

‘न भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं’, महिलाओं पर रामदेव के बयान से बवाल; देखें वीडियो: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता भी थीं मौजूद | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button