.

CBSE 12th Exam time table Update: बोर्ड परीक्षा के समय सारिणी में हुआ बाद बदलाव, जाने क्या है अपडेट | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | CBSE 12th Exam time table Update: Changes in the time table of board exams, see update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाल ही में रिलीज की बारहवीं (CBSE 12th Exam) की डेटशीट में बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड ने कुछ विषयों की एग्जाम डेट बदली है। (Update CBSE 12th Exam)

 

Online bulletin dot in इसके मुताबिक, उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत, कर्नाटक म्यूजिक विषय की परीक्षा की तारीख को बदल दिया गया है। इन सब्जेक्ट के एग्जाम 04 अप्रैल, 2023 को होनी थी। लेकिन बोर्ड ने इन विषयों की तारीख को आगे कर दिया है। (Update CBSE 12th Exam)

 

अब यह परीक्षाएं 27 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी। बोर्ड (CBSE 12th Exam) ने इस संबंध में एक सूचना ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर रिलीज की है। इसके अलावा, अब 04 अप्रैल, 2023 को कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। (Update CBSE 12th Exam)

 

सीबीएसई ने हाल ही में 10वीं, 12वीं की डेटशीट रिलीज की है। इसके मुताबिक, दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। वहीं 12वीं कक्षा के लिए पहले दिन यानी कि 15 फरवरी, 2023 को एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा होगी। (Update CBSE 12th Exam)

 

16 फरवरी, 2023 को बायोटेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी, शॉर्टहैंड (अंग्रेजी), शॉर्टहैंड (हिंदी), फूड न्यूट्रिशन, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस का एग्जाम कराया जाएगा। एग्जाम 5 अप्रैल को खत्म होंगे। शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं। (Update CBSE 12th Exam)

 

 

अपडेट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

 

https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html

 

ये भी पढ़ें:

Periyar E. V. Ramasamy Naicker: सामाजिक क्रांति के महानायक पेरियार ई. वी. रामासामी नायकर से हम क्या सीखें | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

 


Back to top button