.

गाय का पेशाब इंसानों के लिए बहुत हानिकारक, पीने से हो सकता है पेट में संक्रमण, शोध में खुलासा | cow urine

cow urine : बरेली | [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | State Minister Dharampal Singh had said that Ganga resides in cow’s urine. Lakshmi resides in cow dung. On the other hand, videos of drinking cow urine go viral on social media. Meanwhile, there has been a big disclosure about cow urine. Cow urine has been found unfit for human consumption. It contains harmful bacteria. Research conducted by Bareilly-based ICAR-Indian Veterinary Research Institute (IVRI), the country’s premier animal research institute, has found that buffalo urine was more effective on some bacteria.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा था कि गाय के मूत्र में गंगा बसती है. गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास होता है. वहीं आए दिन सोशल मीडिया पर गोमूत्र पीने का वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस बीच गोमूत्र को लेकर बड़ा खुलासा हुआ हुआ है. गोमूत्र मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त पाया गया है. इसमें हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं.(cow urine)

cow urine

देश की प्रमुख पशु अनुसंधान संस्था बरेली स्थित आईसीएआर-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) द्वारा किए गए शोध में पाया गया है कि भैंस का मूत्र कुछ बैक्टीरिया पर अधिक प्रभावी था.

 

तीन पीएचडी छात्रों के साथ संस्थान के भोज राज सिंह के नेतृत्व में किए गए अध्ययन में पाया गया कि स्वस्थ गायों और बैलों के मूत्र के नमूनों में एस्चेरिचिया कोलाई की उपस्थिति के साथ कम से कम 14 प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं, जो पेट में संक्रमण का कारण बन सकते हैं. (cow urine)

 

शोध के निष्कर्ष ऑनलाइन रिसर्च वेबसाइट रिसर्चगेट में प्रकाशित किए गए हैं. संस्थान में महामारी विज्ञान विभाग के प्रमुख भोजराज सिंह ने कहा, गाय, भैंस और मनुष्यों के 73 मूत्र के नमूनों के विश्लेषण से पता चलता है कि भैंस के मूत्र में जीवाणुरोधी गतिविधि गायों की तुलना में कहीं अधिक बेहतर थी. भैंस का मूत्र एस एपिडर्मिडिस और ई रैपोंटिसी की तरह बैक्टीरिया पर काफी अधिक प्रभावी था.

 

उन्होंने कहा, हमने स्थानीय डेयरी फार्मों से तीन प्रकार की गायों साहीवाल, थारपारकर और विंदावानी (क्रॉस ब्रीड) के मूत्र के नमूने एकत्र किए, साथ ही भैंसों और मनुष्यों के नमूने भी लिए. यह शोध पिछले साल जून व नवंबर के बीच किया गया. शोध के निष्कर्षो के मुताबिक यह धारणा सही नहीं है कि गोमूत्र जीवाणुरोधी होते हैं.(cow urine)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

यूपीएससी में निकली जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती | UPSC Junior Engineer Bharti 2023

 


Back to top button