.

मशहूर नृत्यांगना सपना चौधरी के खिलाफ अपराध दर्ज, ये है पूरा मामला | newsforum

नई दिल्ली | भारत की मशहूर नृत्यांगना सपना चौधरी मुसीबत में फंस गईं हैं। धोखाधड़ी के केस में नृत्यांगना सपना चौधरी पर FIR दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने नृत्यांगना सपना चौधरी के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी को लेकर एफआईआर दर्ज की है। ऐसे में अब वो जल्द ही पुलिस के सामने पेश होंगी और उनसे सवाल-जवाब किए जाएंगे।

 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक करीब 4 करोड़ की धोखाधड़ी की शिकायत आर्थिक अपराध शाखा के आधार पर सपना चौधरी और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई है। दिल्ली के EOW में सपना के खिलाफ FIR 10 जनवरी को दर्ज की थी।

 

EOW के अधिकारियों के मुताबिक, सपना चौधरी के स्टेज शो के लिए पकंज चावला और कुछ अन्य लोगों की PR कंपनी और अन्य कंपनियों के साथ मशहूर नृत्यांगना सपना चौधरी ने स्टेज शो डांस और सिंगिग के एग्रीमेंट साईंन किए थे, जिसके एवज में मोटा एडवांस भी नृत्यांगना सपना चौधरी ने लिया, लेकिन स्टेज शो में परफॉर्मेंस नहीं किया। आरोप यह भी है कि सपना ने लोन के नाम पर भी एडवांस लिया, जिसे चुकाया भी नहीं और न ही बदले में स्टेज शो किए।

 

शिकायत के बाद नृत्यांगना सपना चौधरी व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120 और 406 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आर्थिक अपराध शाखा जल्द ही नृत्यांगना सपना को नोटिस देकर जांच में शामिल होने को कहेगी।

 

पहले भी लग चुके हैं उन पर आरोप

 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मशहूर नृत्यांगना सपना चौधरी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया हो। इससे पहले भी वह कई बार कानूनी पचड़ों में फंस चुकीं हैं। इससे पहले वर्ष 2019 में नृत्यांगना सपना चौधरी के भाई ने एक इवेंट्स ऑर्गेनाइजर पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने नृत्यांगना सपना चौधरी की बकाया राशि को लेकर यह शिकायत दर्ज कराई थी। मशहूर नृत्यांगना सपना चौधरी के भाई विकास चौधरी का कहना था कि वह पुलिस के पास इसलिए गए थे क्योंकि लुधियाना में एक शो के लिए इवेंट्स ऑर्गेनाइजर ने 8 लाख रुपए देने की बात की थी, लेकिन सिर्फ 6 लाख रुपए ही दिए।


Back to top button