.

Crypto News : निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले! सात दिन में ही पैसा किया डबल, इस क्रिप्टो ने किया निवेशकों को किया मालामाल, यहाँ जाने क्या है क्रिप्टो का नाम | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Crypto News : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | बिटकॉइन एक हफ्ते में आधे फीसदी से कम चढ़ा और एथेरियम तो करीब एक फीसदी टूट गया है। स्टैक्स एक हफ्ते में करीब 132 फीसदी मजबूत हुआ है। इसका भाव 0.7532 डॉलर है। (Crypto News)

 

क्रिप्टोकरंसी का बाजार कितना ज्यादा वोलेटाइल होता है इस बाजार में निवेश करना बिना किसी जानकारी के काफी जोखिम भरा होता है. क्रिप्टो मार्केट की बात आती है तो सबसे पहले जिक्र बिटकॉइन (BitCoin) का आता है और इसके बाद एथेरियम (Ethereum) का। मार्केट कैप के हिसाब से ये दोनों टॉप की दो बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज हैं।

Crypto News

हालांकि अगर हफ्ते भर में रिटर्न के मामले में देखा जाए तो ये बहुत पीछे हैं। एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है, स्टैक्स (Stacks), जिसने महज सात दिनों में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है।

 

Stacks क्या है और कैसे करता है काम

 

स्टैक्स एक लेयर-1 ब्लॉकचेन है जिसे स्मार्ट कांट्रैक्ट्स और डीसेंट्रलाइज्ड एप्लीकेशंस (DApps) को बिटकॉइन तक लाने के लिए डिजाइन किया गया है। स्मार्ट कांट्रैक्टस ब्लॉकचेन पर स्टोर्ड एक तरह का कंप्यूटर प्रोग्राम है जो पहले से तय परिस्थितियों के पूरी होने पर रन करता है।

 

वहीं DApps डिजिटल ऐप्स हैं जो सिर्फ एक कंप्यूटर की बजाय कंप्यूटर्स के ब्लॉकचेन नेटवर्क पर काम करता है यानी कि इस पर किसी एक अथॉरिटी का कब्जा नहीं रहता है। (Crypto News)

 

चूंकि स्टैक्स बेस लेयर के तौर पर बिटकॉइन का इस्तेमाल करता है तो जो कुछ भी नेटवर्क पर होता है, वह सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले और सबसे अधिक सिक्योर ब्लॉकचेन-बिटकॉइन पर सेटल्ड होता है।

 

यह प्लेटफॉर्म स्टैक्स टोकन (STX) से चलता है यानी कि Stacks 2.0 blockchain पर नए डिजिटल एसेट्स रजिस्टर करने, ट्रांजैक्शन की प्रोसेसिंग और स्मार्ट कांट्रैक्ट्स को पूरा करने में इस कॉइन की जरूरत पड़ेगी। (Crypto News)

 

क्या है खास बात स्टैक्स में

 

स्टैक्स की खास बात ये है कि अमेरिका में बिक्री के लिए सबसे पहले इसी क्रिप्टोकरेंसी ने अमेरिकी बाजार नियामक SEC से योग्यता हासिल की और फिर इसे जुलाई 2019 में एसटीएक्स टोकन्स 2.8 करोड़ डॉलर के रेगुलेशन ए+ सेल कैश ऑफरिंग लॉन्च करने की मंजूरी मिली।

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

गैर कानूनी क्या है | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button