.

केंद्रीय विद्यालय पहली कक्षा में दाखिले की तिथियां जारी, जानें आयु सीमा और जरूरी नियम | KVS Admission 2023

नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | The schedule for the admission process in the first class of Kendriya Vidyalayas has been released. A detailed advertisement for admission will be issued by Kendriya Vidyalaya on March 25. Applications for admission in Kendriya Vidyalayas will start from 10 am on March 27 on the official website kvsonlineadmission.kvs.gov.in. The last date of application has been fixed as 17 April. The first list of Kendriya Vidyalaya Admission will come on April 20 and admissions will be taken from April 21.

 

Online Bulletin Dot In : KVS Admission 2023 , kvsonlineadmission.kvs.gov.in : केंद्रीय विद्यालयों की फर्स्ट क्लास में एडमिशन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। केंद्रीय विद्यालय की तरफ से 25 मार्च को दाखिला का विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा। केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट  kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर  27 मार्च सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल तय की गई है। केंद्रीय विद्यालय एडमिशन की पहली लिस्ट 20 अप्रैल को आएगी और 21 अप्रैल से इसके एडमिशन लिए जाएंगे। केवीएस एडमिशन की दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल को आएगी। अगर सीट खाली रहती हैं तो 4 मई को तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी।

 

KVS school Admission session 2023

KVS Admission Age Limit : केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए आयु सीमा

बच्चे के माता-पिता यह ध्यान रखें कि कक्षा एक में दाखिले के लिए बच्चे की आयु कम से कम 6 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2023 से की जाएगी। बच्चे की आयु 8 साल से कम होनी चाहिए।

 

– केवी नए एडमिशन में एससी वर्ग के लिए 15  फीसदी, एसटी के लिए 7.5 फीसदी और ओबीसी के लिए 27 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी।

 

एडमिशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी

– बच्चे का ऑरिजनल डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट

– एससी, एसटी, ओबीसी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)

– निवास प्रमाण पत्र

– बच्चे व माता – पिता का आधार कार्ड

– बच्चे के दो फोटो

कैसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करना होगा। https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर आवेदन करना होगा। आवेद के दौरान बच्चे का नाम, पेरेंट्स का नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर व अन्य डिटेल्स ध्यान से भरनी होंगी।

 

देखें पूरा शेड्यूल

 

केवी दूसरी क्लास के लिए एडमिशन

अगर किसी केंद्रीय विद्यालय में दूसरी क्लास में सीटें खाली हैं तो वहां दूसरी कक्षा में  एडमिशन 3 अप्रैल से शुरू होंगे। इसकी अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2023 है। यह प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। आवेदन संबंधित स्कूल में प्रिंसिपल ऑफिस में देने होंगे।

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ व्यापम में 25000 पदों पर सीधी भर्ती | Cg Vyapam Recruitment 2023


Back to top button