.

एक और सरकारी कंपनी हुई टाटा की, जुलाई से सौंप दी जाएगी जिम्मेदारी ek aur sarakaaree kampanee huee taata kee, julaee se saump dee jaegee jimmedaaree

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | ओडिशा स्थित NINL (नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड) को Tata Group (टाटा ग्रुप) की एक फर्म को सौंपने का काम जुलाई के मध्य तक पूरा होने की संभावना है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। TSLP (टाटा स्टील की यूनिट टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स) ने इस साल जनवरी में 12,100 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर NINL (नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड) में 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की बोली जीती थी।

 

कंपनी ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के एक गठजोड़ को पीछे छोड़ते हुए यह सफलता हासिल की थी।

 

लेनदेन अंतिम चरण में है

 

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘लेनदेन अंतिम चरण में है और अगले महीने के मध्य तक हस्तांतरण हो जाना चाहिए।’’ चूंकि सरकार की कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं है, इसलिए बिक्री से होने वाली आय राजकोष में जमा नहीं होगी और इसके बजाय चार सीपीएसई और ओडिशा सरकार के दो पीएसयू में जाएगी।

 

कंपनी पर भारी भरकम कर्ज

 

बता दें कि नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड का कलिंगनगर, ओडिशा में 1.1 मीर्ट‍िक टन क्षमता वाला एक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट है। यह सरकारी कंपनी भी भारी घाटे में चल रही है और यह प्लांट 30 मार्च, 2020 से बंद है। कंपनी पर 31 मार्च 2021 को 6,600 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का कर्ज और देनदारियां हैं, इसमें प्रमोटरों का 4,116 करोड़ रुपये, बैंकों का 1,741 करोड़ रुपये अन्य लेनदारों और कर्मचारियों का भारी बकाया शामिल है।

 

 

Another government company became Tata’s responsibility will be handed over from July

 

 

New Delhi | [National Bulletin] | The handing over of Odisha-based NINL (Neelachal Ispat Nigam Limited) to a firm of Tata Group (Tata Group) is likely to be completed by mid-July. An official gave this information. TSLP (Tata Steel Long Products, a unit of Tata Steel) had in January this year won the bid to acquire 93.71 per cent stake in NINL (Neelachal Ispat Nigam Limited) at an enterprise value of Rs 12,100 crore.

 

The company had achieved this success leaving behind a consortium of Jindal Steel & Power Limited, Nalwa Steel & Power Limited and JSW Steel Limited.

 

Transaction is in final stage

 

“The transaction is in the final stages and the transfer should be done by the middle of next month,” an official said. CPSE and two PSUs of the Government of Odisha.

 

huge debt on the company

 

Let us inform that Neelachal Ispat Nigam Limited has an Integrated Steel Plant at Kalinganagar, Odisha with a capacity of 1.1 MT. This government company is also running in huge losses and this plant is closed since March 30, 2020. The company has debts and liabilities of over Rs 6,600 crore as on March 31, 2021, which includes Rs 4,116 crore to promoters, Rs 1,741 crore to banks, other creditors and huge dues of employees.

 

 

ओबीसी के साथ क्रीमीलेयर का भेदभाव क्यों ? obeesee ke saath kreemeeleyar ka bhedabhaav kyon ?

 

 

 


Back to top button