स्कूटी के दाम में अब मिलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर! ₹12000 तक कम की कीमत में | Electric Bike

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | To get rid of the expensive petrol and diesel, there was an increase in the demand for 2-wheeler electric vehicles. To further accelerate sales, companies making electric vehicles have reduced the prices of vehicles, including companies like Ola, Ather and Ampere.
Online bulletin dot in : भारत में पेट्रोल और डीजल महंगी होने की सूरत में लोग अब कार और बाइक के बाकी ऑप्शंस की तरफ भी देख रहे हैं. बनाने वाली कंपनियों ने बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स दे रही. इसके तहत ओला ने 2 व्हीलर्स EV की कीमतों में 12000 रुपए तक की कटौती की है. वहीं एथर ने 8000 रुपए और एपीयर ने 3000 रुपए तक कीमतें घटाई हैं.
2 व्हीलर EVs हुई सस्ती
EV बनाने वाली कंपनियों ने बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स दे रही. इसके तहत ओला ने 2 व्हीलर्स EV की कीमतों में 12000 रुपए तक की कटौती की है. वहीं एथर ने 8000 रुपए और एपीयर ने 3000 रुपए तक कीमतें घटाई हैं. (Electric Bike Price)
EV 2-व्हीलर्स की बिक्री में आई गिरावट
दो पहिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती कीमतें और नए लॉन्च ना होने से डिमांड पर बुरा असर पड़ा है. वाहन पोर्टल के मुताबिक फरवरी के अंत तक 6.3 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई. मासिक आधार पर जनवरी की तुलना में फरवरी की EV बिक्री समान रहने की आशंका है. जबकि दिसंबर के मुकाबले बिक्री में 15.28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. (Electric Bike Price)
अनुमान से कम बिक्री रहने की आशंका
अनुमान के मुताबिक FY23 के अंत तक 7 लाख बिक्री होने की संभावना, जो अनुमान से 30% तक कम रह सकता है. बता दें कि NITI आयोग ने FY23 के लिए 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का अनुमान दिया था. किया था. (Electric Bike Price)
EV 2-व्हीलर की बिक्री पर नजर
महीना EV बिक्री
जनवरी, 2023 64300
दिसंबर, 2022 64300
नवंबर, 2022 75900
अक्टूबर, 2022 72200
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
SBI ग्राहक अब आसानी से ले सकते है FD पर लोन, यहाँ देखें पूरी प्रक्रिया | SBI Bank FD Loan