.

बोलते रहे दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क, और एक-एक कर मीटिंग छोड़कर चले गए ट्विटर के कर्मचारी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

कैलिफोर्निया | [वर्ल्ड बुलेटिन] | दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के एक ‘तानाशाही फरमान‘ का उल्टा असर देखने को मिला। ट्विटर ने संदेश भेजकर कर्मचारियों से कहा था कि अगले कुछ दिन के लिए वह ऑफिस बिल्डिंग को बंद कर रही है। जिसके बाद अनेक कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ दी।

 

दरअसल, एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा है तब से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके कई फैसलों को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया। लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सैकड़ों कर्मचारियों ने अलविदा कह दिया है। दरअसल

 

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मस्क ने कर्मचारियों को यह तय करने के लिए बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक कि समयसीमा दी थी कि वे ट्विटर छोड़ना चाहते हैं या कंपनी में रहना चाहते हैं। जिसके बाद सैकड़ों कर्मचारियों ने कंपनी को अलविदा कहने और तीन महीने की क्षतिपूर्ति लेने का निर्णय लिया।

 

मस्क की टीम ने उन कर्मचारियों के साथ भी बैठकें कीं, जिन्हें ट्विटर के संचालन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है ताकि उन्हें रोके रहने के लिए राजी करने की कोशिश की जा सके। NYT की रिपोर्ट में कहा गया है, “अपनी बात रखते हुए, मस्क ने कहा कि वह जानते हैं कि कैसे जीतना है और जो जीतना चाहते हैं, उन्हें रुके रहना चाहिए।”

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी तरह की बैठकों में से एक में, कुछ कर्मचारियों को सैन फ्रांसिस्को ऑफिस में एक कॉन्फ्रेंस रूस में बुलाया गया था, जबकि अन्य को वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया था। लेकिन जैसे ही शाम 5 बजे की समय सीमा बीती, वैसे ही कुछ ने फोन काटना शुरू कर दिया। ये सब तब हुआ जब खुद एलन मस्क मीटिंग में बोल रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग छोड़ने वालों ने ट्विटर से निकलने का फैसला किया है। पिछले कुछ हफ्तों में, मस्क अक्सर सार्वजनिक ट्वीट्स के माध्यम से विरोध या असहमत होने वालों को निकाल रहे हैं।

 

कर्मचारियों के छोड़ने पर क्या बोले एलन मस्क?

 

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी के भविष्य को लेकर वह बहुत ज्यादा चिंतित नहीं हैं क्योंकि सर्वश्रेष्ठ लोग कंपनी के साथ हैं। दरसअल मस्क ने जो समयसीमा दी थी उसका पालन करते हुए सैकड़ों कर्मचारी कंपनी छोड़ चुके हैं। कंपनी के एक यूजर ने ट्वीट करके मस्क से पूछा था ‘‘लोगों का कहना है कि ट्विटर बंद होने वाला है, इसका क्या मतलब है।’’ इसके जवाब में मस्क ने ट्वीट किया, ‘‘सर्वश्रेष्ठ लोग ट्विटर में रूक रहे हैं। मुझे खास चिंता नहीं है।’’

 

इसमें बताया गया कि ट्विटर ने भी ईमेल के जरिए घोषणा की कि वह सोमवार तक के लिए अपने कार्यालय भवनों को बंद रखेगी और कर्मचारियों को प्रवेश की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। इसके अलावा मस्क और उनके सलाहकार कुछ महत्वपूर्ण कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने से रोकने के लिए बैठक करेंगे।

 

ये भी पढ़ें:

Shraddha Murder Case: ‘पिटाई के बाद बेड से उठने की एनर्जी नहीं’, दोस्त संग वायरल हुई श्रद्धा वॉकर की वॉट्सऐप चैट | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button