.

पूर्व मंत्री आजम खान व उनके परिजन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाले कलेक्टर की हुई दूल्हे की तरह विदाई | newsforum

नई दिल्ली | समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाले कलेक्टर आंजनेय कुमार सिंह को प्रमोशन का गिफ्ट मिलने की खुशी अफसरों व कर्मचारियों के चेहरे पर देखी गई। अफसरों व कर्मियों ने बैंड-बाजे के साथ दूल्हे की तर्ज पर कलेक्टर को रथ पर बिठाकर विदाई दी।

 

जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह को शासन ने मुरादाबाद मंडल का आयुक्त बनाया है। वे रामपुर में 2 साल से ज्यादा समय तक रहे। प्रमोशन के साथ तबादले का आदेश आने के बाद अफसरों और कर्मियों का विदाई देने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को जिलाधिकारी का विकास भवन और कलेक्टोरेट में विदाई समारोह रखा गया।

 

विकास भवन में विदाई समारोह के बाद कलेक्टर को खुली जीप में बिठाया गया और फिर बैंड-बाजों की धुन के साथ खुशी का इजहार किया। विकास भवन में सीडीओ गजल भारद्वाज समेत अन्य विभागों के अफसरों व कर्मियों ने विदाई दी, जबकि कलेक्टोरेट में भी नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्रा समेत अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने विदाई दी। इस दौरान कलेक्टर को कमिश्नर बनने पर अफसरों व कर्मियों ने शानदार विदाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

 

विदाई समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि मेरा सारा काम मेरी टीम का काम रहा है। जब आपकी टीम सही काम करती है तो आप भी बेहतर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं पूरी उम्मीद करता हूं कि टीम आगे भी सही काम करेगी। जो एकजुटता दिख रही है वो आगे भी दिखती रहे, जिससे रामपुर में विकास बेहतर दिशा में जाए।

 

आंजनेय ने रामपुर के जिलाधिकारी के पद पर तैनाती के दौरान पूर्व मंत्री आजम खान व उनके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।


Back to top button