.

सीवर लाइन में उतरे 4 सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से गई जान, लखनऊ और रायबरेली में हुआ हादसा | ऑनलाइन बुलेटिन

लखनऊ / रायबरेली |  (उत्तर प्रदेश बुलेटिन) | सीवर लाइन की सफाई के दौरान लखनऊ और रायबरेली में दो-दो सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। लखनऊ के सहादतगंज में 3 सफाई कर्मचारी सफाई के लिए सीवर लाइन में उतारे। जहां 2 की दम घुटने से मौत गई जबकि तीसरे को गंभीर हालत में 1 नजदीक के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, रायबरेली के मनिका रोड पर अमृत योजना के तहत निर्मित सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो कर्मचारियों की मौत हो गई।

 

जानकारी के अनुसार लखनऊ के सहादतगंज में सफाई कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के ही सीवर लाइन में उतर गए थे, जिससे ये हादसा हो गया। सफाई कर्मचारियों की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद महापौर ने गहरा दुख प्रकट किया और जिम्मेदार कर्मचारियों/अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही का आदेश दिए।

 

इससे पहले रायबरेली के मनिका रोड पर सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई।

 

पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया गया। इसके बाद दोनों सफाई कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया।

 

पुलिस ने कहा कि उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों सफाई कर्मचारियों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया जारी है। मृतकों की पहचान जोगेश और संजू नागर के रूप में हुई है।


Back to top button